लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,लेटेस्ट ट्रेंड में डिजाइनर ब्लाउज खूब चल रहे हैं। लेकिन अपने कीमती पैसे को एक्सपेंसिव डिजाइनर ब्लाउज बनवाने के पीछे खर्च ना करें। क्योंकि अगर आपने किसी स्पेशल ओकेजन के लिए हैवी वर्क या खास फैब्रिक की साड़ी ली है। तो उसके साथ हमेशा सिंपल डिजाइन के ब्लाउज ही खूबसूरत लगते हैं और आपकी कीमती और स्पेशल साड़ी को हाईलाइट करने में मदद करते हैं। करीना कपूर से लेकर किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के ब्लाउज डिजाइन बनवाएं। ये आपकी हैवी साड़ी और साथ में सिंपल ब्लाउज डिजाइन के साथ परफेक्ट लुक देंगे।
फुल स्लीव ब्लाउज
सिल्क जैसी हैवी साड़ी को हाईलाइट करना है और सर्दियों के मौसम में वेडिंग अटेंड करनी है तो सबसे बेस्ट है फुल स्लीव ब्लाउज। शोभिता धूलिपाला की तरह स्लीव पर बॉर्डर और फुल स्लीव के साथ राउंड नेक बनवाएं। इस सिंपल लुक को ज्वैलरी के साथ एक्सेसराइज करें। खूबसूरत लुक मिलेगा।
मखमली ब्लाउज
लेटेस्ट ट्रेंड में सिल्क के साथ गोटा बॉर्डर काफी ज्यादा चल रहा है। इस तरह की हैवी साड़ी अगर पहनने वाली हैं तो सिंपल हाफ स्लीव और स्वीटहार्ट नेकलाइन के मखमली ब्लाउज को बनवाएं, ये आपकी साड़ी को हाईलाइट करने के साथ ट्रेंडी लुक भी देगा।
ब्लिंगी साड़ी के साथ कैसा ब्लाउज पहनें
करीना कपूर की तरह सिकुइन वर्क वाली सिल्वर साड़ी के साथ ग्रे कलर का ब्लाउज कॉम्बिनेशन परफेक्ट दिखता है। स्लीवलेस डिजाइन के ब्लाउज से साड़ी पूरी तरह से हाईलाइट होगी।
मोनोक्रोमेटिक लुक
हैवी एंब्रायडरी वाली साड़ी है तो उसके साथ मैचिंग के ब्लाउज को ही बनवाएं। स्लीवलेस या हाफ स्लीव और यू शेप ब्लाउज डिजाइन मोनोक्रोम लुक देगा और अट्रैक्टिव दिखेगा।
स्लीवलेस ब्लाउज
साड़ी को हाईलाइट करना है तो कंट्रास्ट कलर के स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर करें। यू शेप नेकलाइन के साथ इस डिजाइन के सिंपल ब्लाउज साड़ी के साथ हर ओकेजन पर अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
अंकिता लोखंडे का हाफ स्लीव ब्लाउज
अंकिता लोखंडे की तरह साड़ी को हाईलाइट करना चाहती हैं तो किसी अपोजिट डिजाइन के ब्लाउज को भी साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। सिंपल स्वीटहार्ट नेकलाइन और हाफ स्लीव डिजाइन के ब्लाउज भी आपको परफेक्ट अट्रैक्टिव लुक देंगे और लोग मुड़-मुड़कर आपको देखेंगे।