झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा कक्षा 12वीं की प्रयोगिक परीक्षाएं गुरुवार से 8 फरवरी तक स्कूलों में आयोजित होगी और स्वयं पाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी तक सपन्न की जाएगी। इसके लिए निदेशक (गोपनीय) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर ने समस्त मुय जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों (माध्यमिक)मुयालय को निर्देश दिए है। परीक्षक को अब प्रयोगशाला से खुद की पहुंचने के दिन की और प्रायोगिक परीक्षा कार्य दिवस की और परीक्षा समाप्त की फोटो लाइव लोकेशन के साथ बोर्ड की आधिकारिक मेल आईडी पर भेजनी होगी। बोर्ड भी अपनी और से स्कूलों में नियंत्रण रखेगा, जरुरी सामग्री तय समय पर परीक्षा केन्द्रों पर भिजवा दी जाएगी। जिला स्तर पर मुय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) केे स्तर पर उडऩ दस्तों का गठन किया जाएगा।
6 लाख विद्यार्थियों की होगी परीक्षा
इसमें प्रदेश के लगभग 6 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, चित्रकला, कप्यूटर, संगीत की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी। प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी पाठ्यक्रम अनुसार सपन्न कराई जाएगी और बोर्ड द्वारा जिले के राजकीय विद्यालयों के शाला दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत विषय अध्यापकों से सपन्न कराई जाएगी।
प्रभावी होगी कार्रवाई
बोर्ड द्वारा नियुक्त परीक्षक की सूची विद्यालयों के लॉगिन आईडी पर भिजवाई जाएगी। परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग, दुर्व्यवहार आदि की रोकथाम के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 प्रभावी है।