Exide 2kW Solar System: एकसाईड कंपनी अपनी बैटरी के लिए काफी फेमस है और कंपनी ने सोलर सिस्टम पर भी प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
Exide 2kW सोलर सिस्टम
Exide को सोलर उपकरण निर्माण के क्षेत्र देश की शीर्ष कंपनी में से एक माना जाता है। इस कंपनी को सोलर उत्पादों एवं उपकरणों के लिए प्रसिद्धि मिली है। गाड़ियों की बैटरी के साथ ही यह कंपनी अपने सोलर प्रोडक्ट के लिए भी विश्वभर में फेमस हो रही है। आज के लेख में आपको Exide के 2 kW के सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने में खर्चे की जानकारी दे रहे है। इसके अलावा इसके ऊपर मिल रही सब्सिडी के बारे में भी बताएंगे।
जो भी लोग एक दिन में 8 से 10 यूनिट बिजली की खपत कर लेते हो तो उनके लिए एक 2 kW क्षमता का सोलर पैनल काफी उपर्युक्त रहेगा। इस सोलर सिस्टम से प्रत्येक दिन में 10 यूनिट तक बिजली का उत्पादन सरलता से हो जाता है। इससे घर के सभी उपकरण सरल से चल पाएंगे और एक 2 kW क्षमता के ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने में 1 लाख से 1.60 लाख तक का खर्च आएगा।
सोलर सिस्टम पर सब्सिडी पाए
अब लोगो को अपने यह पर लग रहे 2 kW क्षमता के सोलर सिस्टम पर सरकार से सब्सिडी का फायदा मिल पाएगा। इससे लोगो को अधिक बचत भी हो सकेगी। यह नई सोलर सब्सिडी आपको 1 kW से 3 kW क्षमता के सोलर सिस्टम पर 40 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है। जिनके पास ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम हो उनको एक बार आवेदन करने पर ही सब्सिडी की स्कीम का फायदा मिल पाएगा।
सब्सिडी की रकम मिल जाने पर सोलर सिस्टम की कुल कीमत 70 हजार से 90 हजार रुपए तक हो जाएगी। एक ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में किसी बैटरी की भी जरूरत नहीं रहती है। साथ ही सोलर सिस्टम से इलेक्ट्रिक ग्रिड पर बिजली शेयर करके इनकम भी होगी।
2 kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल का मूल्य
Exide कंपनी पोली एवं मोनो टाइप के सोलर पैनल दे रही है। कम दक्षता एवं किफायती पोली सोलर पैनलों के सिस्टम को इंस्टाल करने में 335 वाट के 6 सोलर पैनलों को लगवाना पड़ता है जिनका मूल्य करीबन 60 हजार रुपए आता है। अधिक दक्षता के मोनो PERC सोलर पैनल में 400 वाट दक्षता के 5 सोलर पैनल लगाने होने जिनमे 70 हजार रुपए का खर्च आएगा।
2 kW सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर का मूल्य
2 kW सोला सिस्टम में आपको एक्साइड के सोलर इन्वर्टर को लगाना होगा जोकि सोलर पैनल से आ रही डीसी करंट को एसी में बदलेगा।
यह भी पढ़े:- अपने सोलर सिस्टम के मेंटीनेंस खर्चे की जानकारी, पूरी जानकारी देखे
2 kW सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी का मूल्ययदि आपने एक्साइड के 2 kW के सोलर पैनल को लगाना हो तो आपको अतिरिक्त पावर बैकअप चाहिए होगा। यहां सोलर बैटरी का इस्तेमाल कर पाएंगे। सोलर बैटरी का मूल्य इनकी तकनीक के प्रकार पर डिपेंड रहता है –
इसके अतिरिक्त एक सोलर सिस्टम में कुछ अन्य उपकरणों की आवश्यकता होती है जोकि सिस्टम की कुल कीमत में जुड़ेंगे। आपको तार, माउंटिंग स्ट्रक्चर आदि उपकरणों को लेना होगा।