Hero-worshipping की वजह से भारतीय क्रिकेट पीछे जा रही है- संजय मांजरेकर का एक और सनसनीखेज बयान
CricTracker Hindi January 11, 2025 07:42 PM
Sanjay Manjrekar and Indian Test team. (Source:X/Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की खराब स्थिति के पीछे हीरो-पूजा (बड़े खिलाड़ियों को ज्यादा अहमियत देना) की कलचर को जिम्मेदार ठहराया है। मांजरेकर का कहना है कि, भारतीय टीम जिस खराब फॉर्म से गुजर रही है, वह कोई नई बात नहीं है।

पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि भारत को 2011-12 में भी इसी तरह की गिरावट का सामना करना पड़ा था, जब एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से 0-8 से हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को 12 साल घर पर सीरीज हारने के साथ पहली बार न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप होना पड़ा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 1-3 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाई।

टीम इंडिया में स्टार कल्चर को लेकर Sanjay Manjrekar ने दिया बड़ा बयान

मांजरेकर ने कड़े शब्दों में कहा कि बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम को पीछे धकेल रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के लिए अपने हालिया कॉलम में इस पूर्व खिलाड़ी ने लिखा, “इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है भारत में मौजूद आइकन कल्चर और कुछ खिलाड़ियों की हीरो पूजा है। चाहे 2011-12 हो या अब, यही स्थिति है – नामी खिलाड़ी अपने पूरे करियर में जो करते रहे हैं, उसके विपरीत काम करते हुए प्रमुखता से दिखाई देते हैं, जिससे उनके खराब प्रदर्शन के कारण टीम नीचे गिरती है।”

उन्होंने आगे लिखा, “जब भारत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से 0-8 से हारा (2011-12), तो तेंदुलकर का औसत 35, सहवाग का 19.91 और लक्ष्मण का 21.06 था। केवल द्रविड़ ही आगे रहे और इंग्लैंड में रन बनाए (उनका औसत 76.83 था) लेकिन ऑस्ट्रेलिया में, उन्हें भी कठोर वास्तविकता का सामना करना पड़ा (उनका औसत 24.25 था)।”

आपको बता दें कि, उनका ये बयान रोहित और विराट की तरफ इशारा कर रहा है। दोनों ही बल्लेबाज हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलते हुए दिखे जहां उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। पूरे सीरीज में विराट के बल्ले से 190 रन निकले, तो वहीं रोहित छह पारियों में 31 रन बना पाए थे।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.