LIVE: राजस्थान में मिला पहला HMPV संक्रमित, देशभर में कुल 14 मामले
Webdunia Hindi January 11, 2025 09:42 PM

Latest News Today Live Updates in Hindi: राजस्थान में HMPV की दस्तक के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी जारी किया अलर्ट। देश में HMPV संक्रमितों की संख्यां बढ़कर 14 हुई। पल पल की जानकारी...

-लुधियाना वेस्ट से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत।

-प्रयागराज में महाकुंभ के लिए साधु संतों का आने का सिलसिला जारी।
-दिल्ली चुनाव : 41 नामों पर लगी मोहर, आज आ सकती है भाजपा विधायकों की दूसरी और फाइनल लिस्ट।

दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में कोहरे का कहर जारी। मौसम विभाग ने 16 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना। देश में HMPV संक्रमितों की संख्यां बढ़कर 14 हुई। गुजरात में सबसे ज्यादा 4 एक्टिव केस। राजस्थान में 6 महीने की बच्ची भी संक्रमित। असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव शनिवार को बचाव अभियान के दौरान बरामद किया गया। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। पहला शव बुधवार को खदान से निकाला गया था। दोनों मजदूर उन 9 मजदूरों में शामिल थे जो सोमवार को उमरंगसो स्थित खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण फंस गए थे।
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.