PM Kisan Yojana: आपको भी चाहिए 19वीं किस्त तो बिना देर किए पूरे कर ले ये तीन काम
Rajasthankhabre Hindi January 11, 2025 11:42 PM

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं और इसका लाभ उनकों मिलता भी है। ऐसे में एक योजना हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है। हालांकि, ये जरूर हैं की 19वीं किस्त चाहिए तो आपको तीन काम करवाने होंगे। 

पहला काम
अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपके लिए पहला काम है भू-सत्यापन का। आपको इस काम को करवाना होता है, लेकिन जो किसान इस काम को नहीं करवाते हैं उनकी किस्त अटक सकती है।

दूसरा काम
किसानों को जो दूसरा काम किस्त का लाभ लेने के लिए करना है वो है आधार लिंकिंग का। इसमें आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होता है।

तीसरा काम
किस्त का लाभ लेने के लिए तीसरा काम जो करवाना है वो है ई-केवाईसी। अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्त न अटके तो आप इस काम को करवा लें।

pc- moneycontrol.com
 

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [amar ujala]

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.