अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर जनकपुरधाम में सवा लाख दीप प्रज्ज्वलित
newzfatafat January 12, 2025 11:42 AM





काठमांडू, 11 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर नेपाल के कई शहरों में आज दीपोत्सव का आयोजन किया गया। सबसे भव्य दीपोत्सव जानकी मंदिर जनकपुरधाम में दिखा जहां नगरवासियों ने सवा लाख दीप जलाकर वर्षगांठ मनाई।

जनकपुरधाम के जानकी मंदिर प्रांगण में आज भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जानकी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से किए गए इस आयोजन में जनकपुर उपमहानगरपालिका तथा प्रदेश सरकार के सहयोग से दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश सिंह अपने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के साथ मौजूद रहे। इसी तरह जनकपुरधाम के मेयर मनोज साह की भी मौजूदगी रही।

जनकपुर के अलावा काठमांडू के श्रीराम मंदिर, बीरगंज के गहवामाई मंदिर, कलैया के भरत चौक, चितवन के नारायणी नदी किनार आदि स्थानों में भी दीपोत्सव का आयोजन किए जाने की खबर है। बीरगंज के गहवामाई मंदिर में 11 हजार दीप जलाए जाने की जानकारी वाहन के मेयर राजेशमान सिंह ने दी है।

जानकी मंदिर के महंथ रामरोशन दास ने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यह आयोजन किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में सुबह से ही नगरवासी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.