(अपडेट) छत्तीसगढ़ः बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में मुठभेड़ जारी, अबतक 3 नक्सली मारे गए
Udaipur Kiran Hindi January 12, 2025 07:42 PM

बीजापुर, 12 जनवरी . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदेपारा-कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में रविवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलाें को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने एवं ऑटोमेटिक हथियार बरामद हाेने की खबर है. इनकी संख्या बढ़ सकती है, हालांकि पुलिस ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

बीजापुर एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि बंदेपारा-कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी की आसूचना पर सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था. उन्हाेंने कहा कि मुठभेड़ के संबंध में विस्तृत जानकारी जवानाें के वापस लौटने पर दी जाएगी.

—————

/ राकेश पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.