पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता जो पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के बहुत बड़े आलोचक रहे हैं, उन्होंने अचानक से यू-टर्न ले लिया है। बता दें कि हाल में ही योगराज सिंह धोनी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं।
66 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने फिनिशिंग मास्टर धोनी को निडर और प्रेरणादायी बताया है। साथ ही योगराज ने धोनी को विकेट के पीछे का एक बहुत ही अच्छा गेम रीडर बताया है, जो अपने फैसलों से मैच का परिणाम बदल दिया करता था।
योगराज सिंह ने MS Dhoni की जमकर तारीफ कीबता दें कि हाल में ही एक यूट्यूब शो ‘Unfiltered by Samdish’ पर योगराज सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा- मैं धोनी को बहुत प्रेरित कप्तान मानता हूं, जो लोगों को बता सकते हैं कि क्या करना है। धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह विकेट को पढ़कर गेंदबाजों को बता सकते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है। मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा पसंद यह था कि वह एक निडर व्यक्ति थे।
योगराज ने आगे कहा- अगर आपको याद हो तो ऑस्ट्रेलिया में मिचेल जॉनसन की एक गेंद उनके हेलमेट के ग्रिल पर लगी थी और वह थोड़ा भी नहीं हिले, वह वहीं खड़े रहे और अगली गेंद पर उन्होंने उसे छक्का जड़ दिया। ऐसे लोग काफी कम होते हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में जी स्विच यूट्यूब चैनल पर योगराज सिंह ने ही अपने बेटे का करियर बर्बाद करने का धोनी पर गंभीर आरोप लगाया था। इस शो में योगराज सिंह ने कहा था- मैं एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा, उसे अपना चेहरा आईने में देखना चाहिए। वह बहुत बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के खिलाफ क्या किया, सब कुछ अब सामने आ रहा है। इसे जीवन में कभी माफ नहीं किया जा सकता है।