Alwar के जयदीप ने इनोवेशन कैटेगरी में जीता यूथ आइकॉन अवॉर्ड
aapkarajasthan January 13, 2025 04:42 PM

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 8 से 12 जनवरी तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ। इसमें अलवर जिले के संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। युवा महोत्सव के जिला कॉर्डिनेटर संजय कौशिक ने बताया कि राज्य स्तरीय यूथ आइकॉन अवार्ड नवाचार श्रेणी में अलवर के जयदीप पांचाल ने 1 लाख रुपए का नगद पुरस्कार अर्जित किया है।

वहीं तिजारा के रुद्र सिंघल ने राज्य स्तर पर प्रथम विज्ञान मेला के थी मैट्रिक में 50 हजार रुपए का नगद इनाम हासिल किया। एकल लोक नृत्य में कठूमर के राजीव वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। रामगढ़ की आशी जैन ने राज्य स्तर पर द्वितीय कहानी लेखन में 25 हजार रुपए का नगद इनाम प्राप्त किया है। हस्तकला में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सरिता बाई कुमावत को 25 हजार रुपए का नगद इनाम, मोमेंटो व स्वामी विवेकानंद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। युवा महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, खेल एवं युवा मामलात मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौड़ व शासन सचिव नीरज के पवन ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

सीडीईओ महेश गुप्ता ने बताया कि इन विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय भ्रमण का नियमानुसार मौका मिलेगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित 65 प्रतिभागियों में से अलवर के रामगढ़ कि आशी जैन को राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिला है। राज्य स्तर पर युवा महोत्सव टीम का नेतृत्व संजय कौशिक ने किया। सहयोग में दल प्रभारी के रूप मे महेंद्र सिंह बर्मन, विक्रम सिंह, रजनीश भाई व सुदेश शामिल रहे। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.