Rajasthan:भजनलाल ने अब प्रदेश के लोगों को दी ये बड़ी सौगात, घर-घर बंटने लगे लड्डू
samacharjagat-hindi January 13, 2025 04:42 PM

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्र भजनलाल शर्मा ने अब लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को बड़ी सौगात दी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने अब इन युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी है। इस सौगात के बाद इन युवाओं ने जरूरी ही लड्डू बांटे होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद की अध्यक्षता में जयपुर के बिड़ला सभागार में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र और बधाई संदेश सौंपे। कार्यक्रम के तहत वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। साथ ही, लगभग 31 हजार करोड़ रुपए के 76 हजार से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को विकास की सौगातें दी गई।

सीएम ने किया 739 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से जोधपुर जिले में राशि रुपए 311.73 करोड़ के 739 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

जोधपुर जिले में नव चयनित 519 युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम के तहत जोधपुर जिले में नव चयनित 519 युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों ने पांच नव नियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र देकर लाभान्वित किया। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 195, वित्त विभाग के 188 एवं गृह विभाग के 136 सहित कुल 519 नवनियुक्त कर्मयोगियो को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.