Mobile हो गया है चोरी? घबराने की जरूरत नहीं! Google का ये तगड़ा फीचर आपके डेटा को रखेगा सेफ
GH News January 13, 2025 07:09 PM

Google Theft Protection: अगर आपका फोन खो जाता है तो इससे आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को खतरा हो सकता है लेकिन इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं. गूगल का ये खास फीचर आपकी मदद करेगा.

Google Theft Protection: आमतौर पर स्मार्टफोन की चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. जब भी आपका मोबाइल चोरी होता है तो सबसे ज्यादा डर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर ही सताता है. हालांकि अब इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो गूगल के कुछ खास फीचर्स आपके प्राइवेट डेटा को सेफ रखने में मदद करता है. गूगल के इस खास फीचर्स का नाम Google Theft Protection है.

अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो गूगल थेफ्ट प्रोटेक्शन की मदद से आपके फोन को लॉक किया जा सकता है और फोन की ट्रैकिंग की जा सकती है. इस फीचर की मदद से आप फोन में मौजूद डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं.

इस तरह से करें Google Theft Protection को एक्टिव

  1. फोन पर Settings ऐप को खोलें.
  2. अब नीचे स्क्रॉल करके Security and Privacy पर टैप करें.
  3. फिर Device Unlock ऑप्शन पर जाएं.
  4. यहां Theft Protection का ऑप्शन मिलेगा. उसे चुनें.
  5. अब आपको कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे, जैसे Theft Detection Lock, Offline Device Lock, Remote Lock, और Find My Device.

Google Theft Protection में मिलने वाले फीचर्स

  • Theft Detection Lock: ये फीचर सिर्फ चोरी होने पर ही नहीं, बल्कि अगर कोई भी आपके फोन में बार-बार गलत पासवर्ड डालता है या फिर फोन को रिसेट करने की कोशिश करता है तो तब भी लॉक हो जाता है.
  • Offline Device Lock: ये फीचर बहुत ही उपयोगी है. खासकर तब जब आप अपना फोन कहीं भूल जाते हैं. अगर आपका फोन ऑफलाइन हो जाता है, तो कोई भी उसमें कुछ नहीं कर पाएगा.
  • Remote Lock: इस फीचर की मदद से आप न सिर्फ अपना फोन लॉक कर सकते हैं, बल्कि आप एक मैसेज भी दिखा सकते हैं, जैसे “यह फोन खो गया है, कृपया मुझे संपर्क करें.”
  • Find and Erase Device: ये फीचर आपके खोए हुए या चोरी हुए फोन को ढूंढने में बहुत मदद करता है. आप Google मैप पर अपने फोन की लोकेशन देख सकते हैं और अगर आप चाहते हैं, तो फोन में मौजूद सारी जानकारी भी मिटा सकते हैं.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.