युवा दिवस पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
Udaipur Kiran Hindi January 14, 2025 12:42 AM

अजमेर, 13 जनवरी . युवा दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश सोनी ने राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पिछली अशोक गहलोत सरकार ने युवाओं के साथ बहुत कुठाराघात किया है. हर क्षेत्र में युवाओं को हतोत्साहित किया गया. भाजपा की मौजूदा भजनलाल सरकार ने प्रदेश में युवाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित किया है और उन्हें उत्साहित बनाए रखा है. उनकी आवाज को सुना जा रहा है, युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं अपितु रोजगार के अवसर भी मुहैया कराए जा रहे हैं.

सोनी ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश को पारदर्शिता पूर्ण कार्य करते हुए नई ऊंचाइयों पर ले जाने को संकल्पबद्ध हैं. रमेश सोनी ने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कथनी और करनी में विश्वास रखता है. भाजपा सरकार ने चुनाव में युवाओं से किए वादे एक साल में पूरे किए.

उन्हाेंने कहा कि युवा जानता है कि पिछले कांग्रेस के अशोक गहलोत सरकार के शासन में बेरोजगार युवाओं के साथ विश्वासघात किया गया. जितनी भी परीक्षाएं हुई उनके पेपर लीक हुए. पढ़ाई पर फोकस रहने वाले युवा ठगे गए. राजस्थान में भाजपा ने चुनाव में युवाओं से वादा किया था कि वे सरकार में आए तो सबसे पहले पेपर लीक कराने वालों को जेल के अंदर भेजने का काम किया जाएगा. राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाएं भविष्य में पारदर्शी तरीके से होंगी. भजनलाल सरकार ने आते ही अपना वादा पूरा किया. पेपरलीक के आरोपिताें को पकड़ पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया. भजनलाल सरकार ने विगत एक साल में जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं कराई उनमें सभी में पूरी तरह से शुचिता व पारदर्शिता रखी गई. इतना ही नहीं राज्य सरकार ने आगे के सालों में रोजगार का कलैण्डर भी जारी किया. जिससे बेरोजगार युवा प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से अपने लिए रोजगार चुन सकते हैं.

जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने इसके अलावा प्रदेश में अन्य विकास कार्यो पर खर्च किए जा रहे करोड़ों रुपयों का जिक्र करते हुए प्रदेशवासियों की जीवन शैली सुधारने, युवाओं को प्रोत्साहित करने तथा रोजगार सृजन के अवसर मुहैया कराने की जानकारी दी. इस मौके पर भाजपा नेता एडीए के पूर्व चेयरमैन धर्मेश जैन, पूर्व उपसभापति सम्पत सांखला, पार्षद अनीश मोयल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

—————

/ संतोष

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.