रामप्रसाद चंद्रभान विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं ने मनाया स्वामी विवेकानंद की जयंती
Udaipur Kiran Hindi January 14, 2025 12:42 AM

रामगढ़, 13 जनवरी . रामगढ़ स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सोमवार को शहर के बाजार समिति स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी, पूर्व छात्र परिषद के संयोजक प्रवीण कुमार सोनू एवं विशाल जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन कर किया. कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद से कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि युवाओं की सक्रिय सहभागिता विद्यालय, समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है. शिक्षित और सुसंस्कृत युवा ही समाज और राष्ट्र के भविष्य हैं.

मौके पर वरिष्ठ आचार्य दिनेश महतो ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन सभी के लिए अनुकरणीय और वंदनीय है. ये युवाओं के प्रेरणा स्रोत है. आज जरूरत है प्रत्येक युवा उनके विचारों को सुने, समझे और आत्मसात करें. भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उन्होंने भारतीय संस्कृति को एक विशेष पहचान दिलाई है. आचार्य महेश्वर महतो ने कहा कि प्रत्येक वर्ष पूर्व छात्र गोष्टी और सम्मेलन की जाती है, पूर्व छात्रों से यह अपेक्षा होती है कि वे समाज में विभिन्न क्षेत्रों में जाएं और अपनी क्षमताओं और योग्यताओं का परिचय दे. वहीं कई पूर्व छात्रों ने भी विद्यालय में बिताए अपने पूर्व के दोनों को याद कर अपने विचारों को साझा किया. इस अवसर पर गीता कुमारी, शालू कुमारी, राजीव कुमार, मोहन, पीयूष आदि उपस्थित थे.

—————

/ अमितेश प्रकाश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.