कामाख्या और रानीखेत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जोधपुर आएगी
Udaipur Kiran Hindi January 14, 2025 12:42 AM

जाेधपुर, 13 जनवरी . उत्तर रेलवे पर तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण जोधपुर आने वाली दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा.

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली जंक्शन-दिल्ली शाहदरा रेलखंड में ब्रिज संख्या-250 पर तकनीकी कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण जोधपुर मंडल पर आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा.

उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 15624, कामाख्या-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 17 जनवरी को कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली छावनी होकर संचालित होगी. इसी तरह ट्रेन 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 20 जनवरी को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली छावनी होकर संचालित होगी.

—————

/ राजीव

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.