PSL ड्रॉफ्ट में हुआ मजेदार वाकया, चीफ गेस्ट ने ले लिया IPL का नाम; वीडियो हुआ वायरल
Himachali Khabar Hindi January 14, 2025 09:42 AM

PSL Addressed As IPL by one of their chief guest: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट
13 जनवरी को कराया गया। कुछ अलग करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने
ड्रॉफ्ट के लिए हजारीबाग में खुले में ही व्यवस्था की थी। सभी टीमें
अपनी-अपनी टेबल खुले आसमान के नीचे लगा कर बैठी हुई थी। ड्रॉफ्ट में
खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त तो हुई, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी चीजें भी हुई
जिन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा। खिलाड़ियों
के इस ड्रॉफ्ट में पीसीबी ने कई ऐसी गलतियां की जिसके कारण उनकी अब किरकिरी
हो रही है।

इनमें से ही एक सबसे बड़ी गलती उनके चीफ गेस्ट से हुई। इवेंट के दौरान जब चीफ गेस्ट को स्टेज पर बुलाया गया तो उन्होंने लीग का नाम IPL
बता दिया। इससे साफ पता चल रहा था कि उन्होंने इवेंट के लिए किसी भी तरह
की तैयारी नहीं की है। जब आपको अपनी लीग का ही नाम ध्यान नहीं रह जाए तो
इससे बड़ी चूक और क्या हो सकती है। इसके अलावा कुछ और चीजें हुई जिन्होंने
पीसीबी की किरकिरी कराने में कसर नहीं छोड़ी।

माइक हुए बंद, लोगों को पड़ा चिल्लाना

ड्रॉफ्ट के दौरान कई बार यह देखा गया कि वहां मौजूद माइक काम नहीं कर
रहे थे। इस दौरान लोगों को चिल्लाकर बताना पड़ रहा था कि वह किस खिलाड़ी के
लिए बोली लगा रहे हैं। कई बार ऐसा भी हुआ कि जब लोग चिल्लाए तो उनकी आवाज
पहुंच नहीं रही थी तो ऐसे में उन्हें कई बार आवाज लगानी पड़ी। लगातार माइक
में हो रही खराबी ने पीसीबी का खूब मजाक उड़वाया है। इसके साथ ही एक और
बड़ी चीज जो सोशल मीडिया पर खूब घूम रही है वो यह है कि उनके प्रेजेंटर को
लाइव टेलीकास्ट पर ही स्मोकिंग करते हुए देखा गया।

इस तरह की चीजें किसी भी हालत में स्वीकार करने लायक नहीं थी और इससे
केवल और केवल बोर्ड की बेइज्जती ही हुई है। कुछ मौकों पर तो यह भी देखा गया
कि खिलाड़ियों के नाम और उनकी फोटो मैच नहीं कर रही थी। कई बार जिस
खिलाड़ी की फोटो दिखाई जा रही थी वहां नाम उसका नहीं था बल्कि किसी और का
ही लिखा हुआ था।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.