चुटकियों में खुल जाएगी साइबर ठगों की पोल-पट्टी, बस करना होगा ये छोटा-सा काम
GH News January 15, 2025 04:11 PM

How To Get Information About Cyber Thugs: साइबर ठगी की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ रही हैं लेकिन क्या आपको पता साइबर ठगी करने वाले इन ठगों का पता आप चुटकियों में लगा सकते हैं.

National Cyber Crime Reporting Portal: आजकल देश के कोने-कोने से खबर आ रहा है कि कहीं साइबर ठगों ने इतने रुपये की ठगी कर ली है तो कहीं इतने रुपए की. आजकल ,साइबर ठग लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर बैंक अकाउंट तक को अपना निशाना बना रहे हैं. साइबर क्राइम करने वाले लोगों को SMS या Email पर एक लिंक भेजते हैं और लिंक पर क्लिक करते ही आपका डिवाइस हैक हो जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि सरकार के इस कमाल के पोर्टल की मदद से ठगों की सारी पोल-पट्टी खुल जाएगी.

आपको बता दें कि आप साइबर ठगों का पता जानने के लिए आपको National Cyber Crime Reporting Portal  का सहारा लेना होगा. आप इस पोर्टल पर हुए वारदात को रिपोर्ट कर सकते हैं. साइबर ठगों की जानकारी जानने के लिए आपको ये छोटा-सा काम करना होगा.

करना होगा ये छोटा-सा काम
साइबर अपराध की जांच के लिए आपको नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाना होगा. वहां पर रिपोर्ट एंड चेक सस्पेक्ट सेक्शन में जाकर आप संदिग्ध व्यक्ति के मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या यूपीआई आईडी डालकर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बरतें ये सावधानियां

  • अगर आपको सोशल मीडिया या SMS के जरिए कोई Unknown लिंक आता है तो उस पर भूलकर भी क्लिक ना करें.
  • OTP और CVV के साथ अन्य निजी जानकारी साझा ना करें.
  • Unknown नंबर से आए कॉल पर निजी जानकारी मांगी जाती है तो नहीं दें.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.