वाराणसी में कड़ाके की ठंड,18 जनवरी तक कक्षा 08 तक के विद्यालयों में अवकाश
Udaipur Kiran Hindi January 15, 2025 10:42 PM

—नए पश्चिमी विक्षोभ का असर,धुंध और कोहरे के असर से बढ़ी गलन,दिन का तापमान भी लुढ़का

वाराणसी,15 जनवरी . जिले में कड़ाके की ठंड और गलन से जनजीवन ठहर सा गया है. नए विक्षोभ के सक्रिय होने से दिन में धुंध का कहर जारी है. पूर्वांह में कोहरा छंटने के बाद भी धूप नहीं निकलने से गलन का दंश गर्म कपड़ों में भी महसूस हो रही है. जिले में मौसम कड़ाके की ठंड और गलन को देख जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर कक्षा 08 तक के विद्यालयों में बुधवार से शनिवार 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक के अनुसार जिलाधिकारी का निर्देश कक्षा 08 के सभी माध्यमों सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड,परिषदीय विद्यालय,सहायता प्राप्त,मान्यता प्राप्त यूपी बोर्ड में लागू होगा. इस अवधि में सभी माध्यम के अध्यापक,प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर आधार,डीबीटी एवं आपरेशन कायाकल्प एवं अन्य विभागीय कार्य करते रहेंगे. उधर,जिले में उत्तर पछुआ हवा चलने के कारण दिन में धूप नहीं निकलने से गलन बढ़ रही है. बीएचयू के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक बार फिर बूंदाबादी हो सकती है. इसके बाद 18 जनवरी से एक और नया विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इससे मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. जिले में अपरान्ह दो बजे तक अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहा. आद्रता 65 फीसदी,हवा की रफ्तार तीन किमी प्रतिघंटा रही. दिनभर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसके सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. वाहन चालक हेड लाइट जलाकर चल रहे थे. बीते मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर दिन का तापमान 15.2 और रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 18 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.