केंद्रीय कृषि मंत्री ने विदिशा में 177 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया
विदिशा, 15 जनवरी . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास और प्रधानमंत्री जन मन आवास रिकॉर्ड समय में बनाए गए हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बधाई के पात्र हैं. प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत पहली सड़क भी मध्य प्रदेश में बनाई गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आज मध्य प्रदेश को 8 लाख 21 हजार 190 आवास दिए जा रहे हैं. आगामी अप्रैल-मई माह में भी इतने ही आवास प्रदेश को और दिए जाएंगे. उन्होंने आवासों की स्वीकृति से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री डॉ यादव को सौंपा.
कृषि मंत्री चौहान बुधवार को विदिशा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन लक्ष्य का आवंटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो गरीब आवास लेने से छूट गए हैं, उनके लिए पुनः सर्वे कराया जा रहा है. अब स्व: सर्वेक्षण की सुविधा भी सरकार दे रही है. उन्होंने बताया कि अब पात्रता की शर्तों में छूट दी गई हैं, जिसके अनुसार दो पहिया वाहन वाले, 15000 तक मासिक आय वाले और ढाई एकड़ तक सिंचित तथा पांच एकड़ तक असिंचित भूमि वाले हितग्राही भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र होंगे. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चाैथे चरण में 2011 की जनसंख्या के अनुसार 500 की आबादी वाले तथा 250 की जनजातीय आबादी वाले गांव भी पात्र होंगे.
उन्होंने बताया कि किसानों को ग्रीन हाउस, पोली हाउस, कृषि यंत्र, ड्रिप इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत 384 करोड़ रुपये पूर्व में प्रदेश को दिए गए थे, अब 435 करोड़ रुपये और दिए जाएंगे. लखपति दीदी बनाने के लिए एनआरएलएम योजना के अंतर्गत प्रदेश को 312 करोड़ 74 लाख रुपये की राशि दी गई है.
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश कराया और लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. उन्होंने क्षेत्र के लिए 177 करोड़ 53 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, पशुपालन मंत्री लखन पटेल उपस्थित थे.
मध्य प्रदेश में हर गरीब को पक्का मकान का संकल्प पूरा होगाः मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले. पूरे देश में अभी तक चार करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिलवाए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में पुराने सर्वे के अनुसार 16 लाख हितग्राहियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने हैं. आज मध्य प्रदेश को 8.5 लाख नए आवास मिले हैं, इससे हमारा यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद पुनः सर्वे कराया जाएगा, कोई भी गरीब पक्के मकान के बिना नहीं रहेगा. मध्य प्रदेश में हर गरीब को पक्का मकान का संकल्प पूरा होगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा एक ही ध्येय है विकास. हम इसकी प्राप्ति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. आने वाले चार वर्षों में प्रदेश के बजट को दोगुना कर दिया जाएगा और हर क्षेत्र का विकास होगा. हर गरीब को पक्का मकान सहित सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. प्रदेश में गरीब, महिला, युवा और किसानों के लिए विशेष मिशन चलाए जा रहे हैं. सभी का कल्याण हमारा लक्ष्य है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी समय में विदिशा क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर को मिलाकर वृहत राजधानी परियोजना बनाई जा रही है. इसके लिए मास्टर प्लान शीघ्र ही तैयार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की. उन्होंने घोषणा की कि विदिशा को नगर निगम बनाया जाएगा तथा विदिशा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को एकीकृत कर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.
कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और विधायक मुकेश टण्डन ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचकर जनता का अभिवादन किया और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दीप प्रज्जवलित और कन्यापूजन से कार्यक्रम का शुभांरभ किया. मुख्यमंत्री ने कन्याओं को अपनी ओर से उपहार भेंट किए.
दर्शनी का अवलोकन
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने जिले में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के उत्कृष्ट आवासों को रेखांकित करने वाली प्रदर्शनी के संबंध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की. वहीं उद्यानिकी विभाग की फलोद्यान पर आधारित प्रदर्शनी में पहुंचकर कृषक थान सिंह के दिए अमरूद को चखा. मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री ने एसआरएलएम की लखपति दीदियों के द्वारा किए जा रहे उत्पादों का अवलोकन ही नहीं किया बल्कि मार्केटिंग कैसे करते हैं आदि की जानकारियां भी ली. उन्होंने मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वच्छ सहायता समूह के निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी का अवलोकन कर समूह की महिला सदस्यों से संवाद किया. साथ ही उन्होंने नमो ड्रोन दीदी से संवाद कर वह किस प्रकार ड्रोन की सहायता से फसलों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव से आय के संबंध में जाना.
तोमर