Uttarakhand: पहाड़ों पर हो रही है बारिश, संभलकर बनाएं वीकएंड में घूमने का प्लान
GH News January 16, 2025 11:07 AM

पहाड़ों में दोपहर में अच्छी धूप निकल रही है जिससे टूरिस्टों को ठंड से राहत मिल रही है. सुबह और शाम ठिठुरन भरी हवाओं के चलने से सर्दी ज्यादा हो रही है.

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश हो रही है. बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है. रुक-रुककर होने वाली बारिश टूरिस्टों की घुमक्कड़ी में खलल डाल सकती है इसिलए मौसम के पूर्वानुमानों के आधार पर ही अपना ट्रैवल प्लान बनाएं. हल्द्वानी, भीमताल और नैनीताल में सुबह रुक-रुककर बारिश हुई है. दरअसल, पहाड़ों में बारिश से टूरिस्टों के घूमने में बाधा आ जाती है और टूरिस्ट अपने पसंद के मुताबिक जगहों को एक्सप्लोर नहीं कर पाते हैं. इसलिए अगर आप वीकएंड में पहाड़ों की तरफ घूमने जा रहे हैं तो एक बार मौसम का रुख भी देख लें.

पिछले कुछ दिनों से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते निचले क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है. हालांकि पहाड़ों में दोपहर में अच्छी धूप निकल रही है जिससे टूरिस्टों को ठंड से राहत मिल रही है. सुबह और शाम ठिठुरन भरी हवाओं के चलने से सर्दी ज्यादा हो रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में सूबे में मौसम के फिर से मिजाज बदलने और बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी. दरअसल, उत्तराखंड में बुधवार को चटख धूप देखने को मिली थी लेकिन गुरुवार सुबह से ही बूंदा-बूंदी शुरू हो गई.

बारिश में पहाड़ों पर घूमने में टूरिस्टों को होती है दिक्कत

बारिश के दौरान टूरिस्टों को पहाड़ों में घूमने में दिक्कत होती है. एक तो ठंड बढ़ जाती है और ऊपर से किचड़ और फिसलने  से हादसों के होने की आशंका बनी रहती है. इसके साथ ही टूरिस्ट बारिश के कारण पहाड़ों पर सही से एक्सप्लोर नहीं कर पाते और उनको निराश होना पड़ता है. हालांकि बारिश के उल्टा बर्फबारी में टूरिस्ट आनंद के साथ घूमते हैं और बर्फ से खेलते भी हैं. इस वक्त पहाड़ों में बारिश के साथ ही खूब बर्फबारी भी हो रही है जिस कारण टूरिस्टों की भीड़ बढ़ रही है. टूरिस्ट नैनीताल से लेकर औली व मसूरी तक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.