saif ali khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला, चाकू लगने से हुए गहरे घाव, अस्पताल में किया गया भर्ती
Rajasthankhabre Hindi January 16, 2025 04:42 PM

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमले का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार देर रात घर में घुसे अज्ञात शख्स ने इस हमले को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो देर रात दो बजे घर में घुसे अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और हमलावर फरार हो गया है, सैफ अली खान बांद्र (पश्चिमी) स्थति अपने घर में सो रहे थे, रात करीब ढाई बजे एक व्यक्ति घर में घुसा और हमला कर दिया। 

पुलिस जांच में जुटी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पुलिस ने बताया की घर वाले जगे तो हमलावर फरार हो गया, पुलिस हमलावर का पता लगाने का प्रयास कर रही है, बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। 

लीलावती अस्पताल में चल रहा इलाज  
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वरिष्ठ पुलसि अधकिारी ने बताया कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई कि उन पर चाकू से हमला किया गया या हाथापाई में सैफ अली घायल हुए, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। खबरों की माने तो लीलावती अस्पताल के सीओओ ने बताया कि सैफ के घर में घुसकर एक अज्ञात शख्स ने हमला किया, जहां से सैफ को सुबह करीब साढ़े तीन बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया, उन्हें छह जगह चोटें लगी हैं., दो जगह गहरी चोट लगी है, एक चोट रीढ़ की हड्डी के करीब है। बताया जा रहा हैं कि उनका ऑपरेशन हुआ है।

pc- swadeshnews.in

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.