Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
Rajasthankhabre Hindi January 16, 2025 04:42 PM

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा हैं, लेकिन उसके पहले साउथ अफ्रीका टीम को तगड़ा झटका लगा है। जी हां चोट के चलते टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने खुद इसकी पुष्टि की है। वैसे इस खिलाड़ी का टीम से बाहर होना साउथ अफ्रीका टीम के लिए अच्छा नहीं है। 

जानकारी के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया है कि पीठ की चोट के चलते नॉर्खिया इस आईसीसी इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बोर्ड ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही उनका स्कैन किया गया था जिसमें उनकी स्थिति की गंभीरता का पता चला है। साउथ अफ्रीका पहले ही चौंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है जिसमें नॉर्खिया भी शामिल है।

अब इस तेज गेंदबाज के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में बदलाव करने होंगे। हालांकि टीम ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। मेडिकल जांच में पाया गया कि नॉर्किया टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे।

pc- cricketcountry.com

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.