Gmail Settings In iPhone : आजकल ईमेल हमारे जिदंगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. पर्सनल काम हो या प्रोफेशनल सब ईमेल पर टिका होता है. कई बार हमसे कुछ जरूरी मेल छूट जाते हैं. खासकर ऐसा तब होता है जब एक साथ कई मेल आ जाते हैं. ऐसे में अगर कोई बहुत जरूरी मेल छूट जाता है या उसका नोटिफिकेशन नहीं आता है तो हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आईफोन में मिलने वाला ये खास फीचर आपको जरूरी ईमेल के बारे में याद दिलायेगा. जिसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Magnifier कैमरा फीचर का भी उपयोग करें
इसके अलावा, iPhone में एक और बेहद उपयोगी फीचर है – Magnifier कैमरा. यह फीचर आपकी आंखों के लिए किसी लेंस का काम करता है. अगर आपको छोटे-छोटे टेक्स्ट पढ़ने में दिक्कत हो रही हो या किसी डॉक्युमेंट को विस्तार से देखना हो, तो यह फीचर बहुत मददगार साबित हो सकता है. Magnifier कैमरा को ऑन करने के लिए, आपको ऐप्स सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद “Magnifier” सर्च करें. Magnifier का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और यह फीचर ऑन हो जाएगा.