जरूरी Emails जाते हैं भूल तो ये फीचर दिलायेगा याद, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
GH News January 16, 2025 07:09 PM

Gmail Settings: अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आईफोन का खास फीचर आपको ईमेल के बारे में याद दिलायेगा.

Gmail Settings In iPhone : आजकल ईमेल हमारे जिदंगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. पर्सनल काम हो या प्रोफेशनल सब ईमेल पर टिका होता है. कई बार हमसे कुछ जरूरी मेल छूट जाते हैं. खासकर ऐसा तब होता है जब एक साथ कई मेल आ जाते हैं. ऐसे में अगर कोई बहुत जरूरी मेल छूट जाता है या उसका नोटिफिकेशन नहीं आता है तो हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आईफोन में मिलने वाला ये खास फीचर आपको जरूरी ईमेल के बारे में याद दिलायेगा. जिसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.  

फॉलो करें ये स्टेप्स- 

  • सबसे पहले अपने iPhone की होम स्क्रीन से “Settings” ऐप खोलें.
  • सेटिंग्स में जाकर सर्च बार में “Fetch” टाइप करें और सर्च करें.
  • सर्च रिजल्ट में “Fetch New Data” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब, अगले पेज पर “Fetch New Data” ऑप्शन पर फिर से क्लिक करें.
  •  यहां आपको ऑटोमेटिक सेटिंग्स को अपनी पसंद के अनुसार बदलने का विकल्प मिलेगा. आप “Push” या “Fetch” का चयन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आप अपने पसंद के अनुसार टाइम का पीरियड चुन सकते हैं की कितने मिनट पर आपको ईमेल का अपडेट मिलें.

Magnifier कैमरा फीचर का भी उपयोग करें

इसके अलावा, iPhone में एक और बेहद उपयोगी फीचर है – Magnifier कैमरा. यह फीचर आपकी आंखों के लिए किसी लेंस का काम करता है. अगर आपको छोटे-छोटे टेक्स्ट पढ़ने में दिक्कत हो रही हो या किसी डॉक्युमेंट को विस्तार से देखना हो, तो यह फीचर बहुत मददगार साबित हो सकता है. Magnifier कैमरा को ऑन करने के लिए, आपको ऐप्स सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद “Magnifier” सर्च करें. Magnifier का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और यह फीचर ऑन हो जाएगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.