Modi government ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, ग्रेज्युटी लिमिट में कर दिया है इजाफा
samacharjagat-hindi January 16, 2025 08:42 PM

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। खबरों के अनुसार, मोदी सरकार की ओर से हाल में कर्मचारियों की ग्रेज्युटी लिमिट में इजाफा कर तोहफा दिया गया था।

केन्द्र सरकार की ओर से अपने केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट या फिर मौत के कारण मिलने वाली ग्रेज्युटी की राशि में इजाफा किया गया है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में लगातार इस बात की मांग को देखते हुए मोदी सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है। मोदी सरकार ने अब बड़ा कदम उठाते हुए ग्रेज्युटी लिमिट को बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया गया है। इससे पहले पने केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेज्युटी 20 लाख रुपए थी।
खबरों के अनुसार, मोदी सरकार की ओर से बढ़ाई की ग्रेज्युटी लिमिट को 1 जनवरी 2024 से ही लागू माना जाएगा। इस संबंध में 30 मई को एक अहम सर्कुलर जारी किया गया था। जिसे कार्मिक, पेंशनभोगी कल्याण विभाग और लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय को लेकर जारी किया गया था। इसी के हिसाब से कर्मचारियों की ग्रेज्युटी लिमिट का ऐलान किया गया था।

PC:bqprime
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from newsnationtv

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.