दमदार ग्रोथ पोटेंशियल वाले ये 5 स्टॉक्स ग्लोबल ब्रोकरेज की रडार पर; अगले 1 साल में दे सकते हैं 18-30% रिटर्न
et January 16, 2025 11:42 PM
नई दिल्ली: कई हफ्तों की बड़ी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार फिर से वापसी करने की कोशिश में लगा हुआ है पिछले तीन कारोबारी सत्र से शेयर बाजार में तेजी नजर आई है आज दोपहर के 2:36 बजे पर निफ़्टी इंडेक्स 86 अंकों की तेजी के साथ 23258 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बाजार की इस अस्थिरता के बीच में कई सारे टॉप ब्रोकरेज फर्म ने कुछ ऐसे प्रमुख शेयरों पर अपना सुझाव दिया है जो अगले 1 वर्ष में मजबूत रिटर्न बना कर दे सकते हैं. एंजेल वन शेयरपहला शेयर एंजेल वन का है जिस पर ब्रोकरेज यस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ 3000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है जो शेयर के लास्ट ट्रेड प्राइस 2371 रुपए से 26 फ़ीसदी की तेजी की ओर संकेत कर रही है. डिक्सन टेक्नोलॉजी शेयर ब्रोकरेज एमके ने डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयर पर अपनी कवरेज शुरू की है. ब्रोकरेज ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ 20000 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर से उम्मीद की जा रही है कि वह अपने लास्ट ट्रेड प्राइस 16275 रुपए से 22 फ़ीसदी ऊपर जा सकता है. डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयर ने पिछले 1 साल में 167 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है. बीएसई शेयरबीएसई शेयर पर ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अपनी कवरेज शुरू की है इस कवरेज के तहत ब्रोकरेज नुवामा ने बीएसई के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग निर्धारित किया है ब्रोकरेज की तरफ से शेयर पर 6730 का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर के लास्ट ट्रेड प्राइस 5448 रुपए से 23 फ़ीसदी तेजी की संभावना की ओर इशारा कर रही है.क्विक सर्विस रेस्टोरेंट सेगमेंट में ऑपरेट करने वाली दिव्यानी इंटरनेशनल और सफायर फूड्स कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज मैक्वेरी ने अपनी लेटेस्ट कवरेज शुरू की है. दिव्यानी इंटरनेशनल शेयरब्रोकरेज मैक्वेरी ने दिव्यानी इंटरनेशनल के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग निर्धारित की है ब्रोकरेज की तरफ से शेयर पर 230 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है शेयर का लास्ट ट्रेड प्राइस 179 रुपए है इस लेवल से शेयर में करीब 28 फ़ीसदी तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. सफायर फूड्स शेयर सफायर फूड्स कंपनी के शेयर पर ब्रोकरेज मैक्वेरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है ब्रोकरेज की तरफ से शेयर पर 390 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है इस शेयर के लास्ट ट्रेड प्राइस 328 रुपए से 18 फ़ीसदी अपसाइड पोटेंशियल की उम्मीद है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)