VHT 2024-25 में जमकर बोल रहा करुण नायर का बल्ला, 752 के अविश्वसनीय औसत से बनाए रन
CricTracker Hindi January 17, 2025 04:42 AM
Karun Nair (Photo Source: X)

इस समय खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ के कप्तान करुण नायर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। करुण नायर ने इस पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है।

बता दें कि, अनुभवी खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की ओर से खेलते हुए 8 मैच की 7 पारियों में 752 के अविश्वसनीय औसत से 752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 163* रन रहा है। करुण नायर ने अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच शतक और एक अर्धशतक बनाया है। सोशल मीडिया पर शानदार बल्लेबाज के इस प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा हो रही है।

दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ भी करुण नायर ने अपनी छाप छोड़ी और धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 88* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इससे पहले करुण नायर टूर्नामेंट में 122* रन, 112 रन, 111* रन, 163* रन, 44* रन और 122* रनों की पारियां खेल चुके हैं।

विदर्भ की नजर VHT 2024-25 के फाइनल पर

मैच की बात की जाए तो विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 380 रन बनाए हैं। बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया। टीम की ओर से यश राठौड़ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि ध्रुव शेरॉय ने 120 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 114 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

जितेश शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने 51 रन बनाए। जितेश शर्मा ने अपनी इस पारी में तीन छक्के और तीन चौके जड़े। महाराष्ट्र को अगर फाइनल में अपनी जगह बनानी है, तो उन्हें 50 ओवर में 381 रन बनाने होंगे। फिलहाल विदर्भ इस मैच में काफी आगे है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.