Suhana Khan Top Desi Looks: सुहाना खान के टॉप 9 देसी लुक्स जो हैं यंग लड़कियों के लिए बेस्ट
Idiva January 18, 2025 07:42 AM

सुहाना खान ने जब से फिल्मों में एंट्री कर ली है, उनके एथनिक लुक्स में शानदार रूप से बदलाव आया है। यही वजह है आज हम आपके लिए सुहाना खान के टॉप 7 देसी लुक्स लाए हैं, जो युवतियों के लिए बेस्ट हैं।

सुहाना खान के टॉप 9 देसी लुक्स (Suhana Khan’s Top Desi Looks)

सुहाना के वार्डरोब में ब्राइट कॉकटेल साड़ियों से लेकर पेस्टल लहंगे तक शामिल हैं।

टिशू सिल्क साड़ी (Tissue Silk Saree)

Instagram/suhanakhan2

जैसा कि हम सभी ने देखा है कि पिछले कुछ समय से टिशू सिल्क साड़ियां सेलेब्स की फेवरेट बनी हुई हैं और सुहाना भी इस ट्रेंड को फॉलो करने में पीछे नहीं रहीं। गोल्डन मिररवर्क बॉर्डर वाली सुहाना की ये पीची-पिंक साड़ी हेवी एंबेलिश्ड स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ बहुत ही धांसू लग रही है। ये एक परफेक्ट ब्राइड्समेड साड़ी है।

सितारों वाली साड़ी (Sequinned Wonder)

Instagram/maybelline

सुहाना ने एक फेस्टिव ऐड कैंपेन के लिए Itrh ब्रैंड की एक पाउडर ब्लू फुल सीक्विन साड़ी पहनी थी और उसी का मैचिंग ब्लाउज़। ये लुक न सिर्फ फेस्टिव और वेडिंग सीज़न के लिए परफेक्ट है बल्कि हमारे हिसाब से ये फ्रेशर्स और फेयरवेल पार्टीज़ के लिए भी एक परफेक्ट लुक है।

रेड साड़ी (Red Saree)

Instagram/suhanakhan2

सुहाना की यह रेड साड़ी सिम्पल जरूर दिख रही है लेकिन इसके बॉर्डर पर स्लीक सीक्विन वर्क है। इसका कॉर्सेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ ग्लैमरस और सेक्सी लुक दे रहा है।

मल्टी-कलर लहंगा (Multicoloured Lehenga)

Instagram/suhanakhan2

यह मल्टी-कलर लहंगा जरी वर्क की वजह से बहुत सुंदर दिख रहा है। लहंगे पर रेड के साथ पर्पल का यह कॉम्बिनेशन प्यारा और ब्राइट है। इसे सुहाना ने गोल्डन बेल्ट के साथ एक्सेसराइज किया है।

चिकनकारी साड़ी (Chikankari Saree)

Instagram/suhanakhan2

सीक्विन और बीडवर्क के साथ पर्ल ने इस चिकनकारी साड़ी की खूबसूरती बढ़ा दी है। इसके साथ बैंडयू ब्लाउज भी जबरदस्त दिख रहा है। मैचिंग चोकर और इयररिंग्स में सुहाना प्यारी नजर आ रही हैं।पेस्टल लहंगा (Pastel Lehenga)

Instagram/suhanakhan2

सुहाना का यह पेस्टल लहंगा अपने ऑफ शोल्डर ब्लाउज की वजह से शानदार दिख रहा है। इस लहंगे पर फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी की हुई है, साथ ही फ्लेमिंगो भी बने हुए हैं। यह पेस्टल लहंगा किसी सपने से कम खूबसूरत नहीं है।

ब्लू साड़ी (Blue Saree)

Instagram/suhanakhan2

यह इलेक्ट्रिक ब्लू शेड की साड़ी क्रिस्टल और सीक्विन वर्क की वजह से हटके दिख रही है। इसमें टैसल्स भी लगे हुए हैं और इसका फुल सीक्विन ब्लाउज इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

रेड गोल्ड साड़ी (Red & Gold Saree)

Instagram/suhanakhan2

एसिमेट्रिकल नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ सुहाना की यह गोल्डन बॉर्डर रेड साड़ी प्यारी दिख रही है। ब्लाउज में स्कैलप स्लीव्स भी हैं। इस लुक को सुहाना ने झुमका के साथ कम्प्लीट किया है।

गोल्डन ब्राउन साड़ी (Golden Brown Saree)

Instagram/suhanakhan2

सब्यसाची की इस गोल्डन सीक्विन साड़ी में सुहाना गोल्डन गर्ल नजर आ रही हैं। इसका फैब्रिक नेट है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना है, जो नूडल स्ट्रैप पैटर्न में है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.