Tech Mahindra ने Q3 रिजल्ट किया जारी; प्रॉफिट 93% से बढ़कर 983 करोड़ रुपए, रेवेन्यू में 1% की बढ़त
et January 18, 2025 08:42 AM
नई दिल्ली: आईटी सर्विस सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने वित्त वर्ष 2024–25 की तीसरी तिमाही यानी कि दिसंबर तिमाही की रिजल्ट को जारी कर दिया है. टेक महिंद्रा कंपनी ने बताया है कि दिसंबर तिमाही के दौरान उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 93 फ़ीसदी से उछल करके 983 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है. 1 वर्ष पहले के समान अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 510 करोड़ रुपए रिपोर्ट हुआ था हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को टेक महिंद्रा कंपनी का शेयर 1.63 फ़ीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1660 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन भी सालाना आधार पर 1.4 फ़ीसदी की मामूली बढ़त के साथ 13286 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. 1 वर्ष पहले के दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13101 करोड़ रुपए पर था.तिमाही आधार पर प्रदर्शन के ऊपर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1250 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ था. इस बार के दिसंबर तिमाही में यह नेट प्रॉफिट 983 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है अर्थात इस बार तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट में 21 फ़ीसदी की गिरावट आई है.रेवेन्यू के मोर्चे पर बात करें तो वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 13313 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ था और इस बार के दिसंबर तिमाही में यह 13286 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है अर्थात सालाना आधार पर मात्र 0.2 फ़ीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिली है.टेक महिंद्रा कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान Ebitda के रूप में 1809 करोड़ रुपए रिपोर्ट किया है जो तिमाही दर तिमाही के आधार पर 3.4 फ़ीसदी की बढ़त जबकि सालाना आधार पर 57.8 फीसदी की बढ़त को दर्शा रही है.दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का Ebit मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन तिमाही दर तिमाही के आधार पर 60 BPS पॉइंट से बढ़कर के 10.2 फ़ीसदी के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है.दिसंबर तिमाही के दौरान टेक महिंद्रा कंपनी का नई डील टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू सालाना आधार पर 95.4 फ़ीसदी से बढ़कर के 745 मिलियन डॉलर पर रिपोर्ट हुआ है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.