कौन हैं लीलावती अस्पताल के मालिक, किसने की शुरुआत, नामी-गिरामी लोगों की क्यों है ये पहली पसंद, जानें सब कुछ
et January 18, 2025 02:42 PM
मुंबई में स्थित लीलावती अस्पताल का नाम अक्सर चर्चा में रहता है. आपने कई बार खबरों में ये नाम सुना होगा. मुंबई में नामी-गिरामी लोगों की ये पहली पसंद है. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनका इलाज भी इसी अस्पताल में किया जा रहा है. किसने रखी लीलावती अस्पताल की नींवहीरा व्यवसायी कीर्तीलाल मेहता ने लीलावती अस्पताल की शुरुआत साल 1997 में की थी. इसके लिए उन्होंने लीलावती कीर्तीलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट स्थापित किया था. ताकि मुंबई में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाए. इस अस्पताल में नई तकनीकों से लैस मशीनें और एक्सपर्ट्स डॉक्टरों की टीम रहती है. किसके नाम पर रखा लीलावती अस्पताल का नामजानें माने कारोबारी किर्तीलाल मेहता ने अपनी मां लीलावती मेहता के नाम पर इस अस्पताल की शुरुआत की थी. कीर्तीलाल मेहता ने बर्मा, जिसे अब म्यांमार के नाम से जाना जाता है वहां केवल 12 साल की उम्र में रूबी के पत्थरों का कारोबार शुरू किया था. इसके बाद साल 1944 में मुंबई आकर उन्होंने 'ब्यूटीफुल डायमंड्स' नाम से अपने डायमंड के बिजनेस की शुरुआत की. दुनिया में बड़ा नामकीर्तीलाल मेहता ने साल 1953 में 'जेमबेल डायमंड्स' की शुरुआत बेल्जियम के एंटवर्प में की थी. जिसकी ब्रांचेज उन्होंने साल में 1956 हांगकांग में साल 1968 में तेल अवीव में और साल 1973 में न्यूयॉर्क में ओपन की. इसके बाद एशिया से लेकर अमेरिका और यूरोप में भी अपने कारोबार को फैलाया. किसके हाथों में है अब कमानएक समय कीर्तीलाल मेहता देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल थे. उनके पास करोड़ों डॉलर की अथाह संपत्ति थी. साल 2015 में उनका निधन हो गया. जिसके बाद उनके परिवार के द्वारा उनके कारोबार का संचालन किया जा रहा है.उन्होंने समाज सेवा करने के उद्देश्य से लीलावती कीर्तीलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट' की स्थापना की थी. जिसके अंतर्गत ही लीलावती अस्पताल का संचालन अभी भी सफलतापूर्वक किया जा रहा है. यह अस्पताल पूरे देश में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रसिद्ध है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.