बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सख्त हो गया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूर कर दिया है। ऐसे में 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत को कप्तानी का ऑफर दिया था, मगर इस भारतीय विकेट कीपर ने टीम के हित में सोचते हुए कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है।
2) IPL 2025 से पहले शादी के बंधन में बंधा CSK का यह पूर्व स्टार स्पिनरश्रीलंका के स्टार स्पिनर महीष तीक्ष्णा शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस शानदार स्पिनर ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया, जो जमकर वायरल भी हो रही है। IPL 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने महीष तीक्ष्णा को 70 लाख रुपये में खरीदा था। वह IPL 2023 और IPL 2024 में भी CSK का हिस्सा रहे। इसके बाद IPL 2025 से पहले साउदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में महीष तीक्ष्णा नीलामी के मैदान में उतरे। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 4 करोड़ 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। IPL 2025 में इस शानदार खिलाड़ी को एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।
3) सचिन तेंदुलकर भी हुए करुण नायर के फैन, कहा- अविश्वसनीय, हर मौके का फायदा उठाएगॉड ऑफ क्रिकेट यानी कि, सचिन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘7 पारियों में 5 शतक की बदौलत 752 रन बनाना अविश्वसनीय है। करुण नायर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। ऐसा प्रदर्शन सिर्फ हो नहीं जाता है, इसके लिए फोकस और कड़ी मेहनत करना बेहद जरूरी है। मजबूत बने रहे और हर मौके का फायदा उठाए।’
4) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान, बीसीसीआई ने बता दी तारीखचैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें धीरे-धीरे अपने स्क्वॉड की घोषणा कर रही है, भारत भी जल्द ही अपने स्क्वॉड का ऐलान करने वाला है। इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा 18 जनवरी को होगी। साथ ही टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी ऐलान इसी दिन होगा।
5) भारत के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की हुई सपा सांसद से सगाई, जल्द ही करेंगे शादीभारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ क्रिकेटर रिंकू सिंह का रोका हुआ है। प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से सांसद हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज की बात की जाए, तो वो 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं। उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराया था। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी मछली शहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं।
6) हार्दिक पांड्या अचानक कैसे हुए लीडरशिप ग्रुप से गायब, क्यों छीनी गई उप-कप्तानी? दिनेश कार्तिक भी हैरानवर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद पांड्या अचानक लीडरशिप ग्रुप से गायब हो गए। 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब रोहित शर्मा रिटायर हुए तो हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई। अब उन्हें टी20 टीम का उप-कप्तान भी ना बनाना दिनेश कार्तिक की भी समझ के परे हैं। कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, “मुझे सच में नहीं पता। मुझे नहीं पता कि उनसे (हार्दिक) उप-कप्तानी क्यों छीन ली गई। मुझे कोई कारण नहीं दिखता। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने उन द्विपक्षीय मैचों में जीत हासिल की है, जिनमें वह उप-कप्तान थे। मुझे कुछ पता नहीं है।”
7) खत्म हुआ इंतजार, टीम इंडिया से जुड़ने को तैयार मोहम्मद शमी; शेयर किया ये खास वीडियोवर्ल्ड कप 2023 से चोट से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आखिरकार टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है। 14 महीने बाद एक बार फिर वह नीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। शमी का चयन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए हुआ है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये तेज गेंदबाज इंग्लिश टीम के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में भी गर्दा उड़ाते हुए नजर आएंगे। शमी भी टीम के साथ जुड़ने को काफी उत्सुक हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘इंतजार खत्म हुआ! मैच मोड ऑन, मैं टीम इंडिया में फिर से शामिल होने की तैयारी कर रहा हूं।’
8) जीवन में Move On करना शुरू कर दिया है Yuzvendra Chahal ने, लंबे समय बाद नजर आए खुशYuzvendra Chahal को ना टीम इंडिया में मौका मिल रहा है, ना ही उनके निजी जीवन में कुछ भी सही चल रहा है। लेकिन उसके बाद भी ये स्पिनर खुद को खुश दिखाने की कोशिश में लगा है, इसी कड़ी में चहल ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और ये तस्वीरें काफी ज्यादा क्यूट हैं। Dhanashree से अलग होने की खबरों के बीच Yuzvendra Chahal ने कुछ तस्वीरें शेयर की है।
9) अरे, अरे! Hardik Pandya खुद को लेकर ऐसे दावे कर रहे हैं, जिसपर फैन्स को भरोसा नहीं होगाStar Sports ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में हार्दिक खुद से जुड़े मजेदार खुलासे कर रहे हैं। हार्दिक ने कहा कि वो मैच से पहले कुछ खास नहीं खाते है, आगे उन्होंने कहा कि- मेरा रूटीन सबसे नॉर्मल है मैं कुछ Fancy नहीं करता हूं खाली इंसान Fancy हूं मैं। हार्दिक बोले कि- मैं अपने जीवन में सब कुछ सरलता से करता हूं और मैं काफी शांत इंसान हूं, मैं अपने रूम में ही बैठता हूं बाहर नहीं जाता।