वित्त वर्ष 2025-26 में विप्रो देगी 10,000 से ज्यादा फ्रेशर्स को नौकरी, एच-1बी वीजा की नहीं टेंशन
देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में शुमार विप्रो वित्त वर्ष 2025-26 में भर्तियों की प्लानिंग कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले वित्त वर्ष के दौरान 10,000 से 12,000 फ्रेशर्स को नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने एच-1बी वीजा को लेकर भी समस्या नहीं होने की बात कही. शानदार रहा Q3 रिजल्टकम्पनी ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किये, जो शानदार रहे. कंपनी का मुनाफ़ा 3,227 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,354 करोड़ रुपये हो गया. यह अनुमान से कहीं ज्यादा बेहतर है. विप्रो के दिसंबर तिमाही के ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल में मुनाफा 3057 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था.विप्रो के सीईओ ने कहा कि तीसरी तिमाही में हमने लगभग एक बिलियन डॉलर वैल्यू की 17 बड़ी डील्स पक्की की है. एच-1बी वीजा व्यवस्था के लिए नहीं चिंताविप्रो की तरफ से अमेरिका में एच-1बी वीजा के लिए होने बदलावों के बारे में बयान जारी किया गया. जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका में बड़ी संख्या में हमारे कर्मचारी वहां के लोकल है. कंपनी के एचआर अधिकारी सौरभ गोविल ने कहा कि अमेरिका में लोकल हमारे कर्मचारी है. वहां ऐसे लोगों की नियुक्ति की जा रही है जो लोकल हैं. कम्पनी के पास एच-1बी वीजा की कमी नहीं है. वे जब चाहे तब कर्मचारियों को ट्रांसफर कर सकते हैं. 10,000-12,000 ‘फ्रेशर्स’ की भर्तीवित्त वर्ष 2025-26 की हर तिमाही में कंपनी भर्ती करने की योजना बना रही है. यानी हर तिमाही में लगभग 2,500-3,000 नए कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. हालांकि 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में कमी दर्ज हुई.जुलाई-सितंबर तिमाही में विप्रो के कर्मचारियों की संख्या 2,39,655 थी, जो 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,32,732 हो गई. शेयर का हालसप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को विप्रो के शेयर कमजोरी के साथ क्लोज हुए. बीएसई पर शेयर में 6.20 रुपये की गिरावट दर्ज हुई. जिसके बाद स्टॉक 281.85 रुपये रुपये पर पहुंच गया. कंपनी कर मार्केट कैप 2,95,092.34 करोड़ रुपये है.