Muzaffarnagar Viral Video : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े नई स्कूटी लेकर एक शख्स फरार हो गया। चौंकाने वाली बात ये है कि शख्स को स्कूटी की चाभी खुशी-खुशी सौंप दी गई और वह सबके सामने से स्कूटी लेकर चला गया। पूरा मामला स्कूटी एजेंसी से जुड़ा हुआ है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के पचेंडा रोड स्थित शोरूम से टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने एक युवक नई स्कूटी लेकर फरार हो गया। काफी तलाशने के बाद भी आरोपी नहीं मिला। शोरूम मालिक ने नई मंडी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बताया गया कि शख्स स्कूटी खरीदने के लिए पहुंचा था। यहां उसने अपनी पुरानी स्कूटी खड़ी की और कुछ रुपये जमा कर दिए।
एजेंसी से आया चौंकाने वाला मामला
इसके बाद वह स्कूटी की टेस्ट ड्राइव करने के बहाने एजेंसी से लेकर निकल पड़ा। एजेंसी के लोग भी उस पर भरोसा कर बैठे लेकिन काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो एजेंसी के कर्मचारियों का माथा ठनक गया। कुछ ही देर बाद उन्हें इस धोखाधड़ी का एहसास हो गया।
एजेंसी के कर्मचारियों ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करवाया है। इस चौंकाने वाली चोरी की घटना का वीडियो भी आमने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स स्कूटी के बारे में कर्मचारियों से पूछताछ करता दिखाई दे रहा है।
स्कूटी के बारे में पूछताछ करने के बाद आरोपी स्कूटी लेकर निकला लेकिन फिर लौटकर वापस नहीं आया। कुछ देर तक एजेंसी वाले उसका इंतजार करते रहे, फिर उसे खोजने निकले लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद उन्हें एहसास हो गया कि उनके साथ धोखा हुआ है।