Himachali Khabar (ब्यूरो)। महंगाई में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है और इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए कर्मचारी आठवें वेतन आयोग के लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब अगर नया वेतन आयोग लागू होता है तो इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा।
इस नए आयोग (8th Pay Commission News) के लागू होते ही कर्मचारियों के वेतन, भत्ते, पेंशन और ग्रेच्युटी में भी बदलाव होगा। बताया जा रहा है कि इस नए वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 38 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में।
ये भी पढ़ें – DA merger: 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ता शून्य
भत्तों में भी होगी तगड़ी बढ़ौतरी-
सरकार हर दस साल में नया वेतन आयोग लागू करती है। वर्तमान में चल रहा सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था, जिसके मुताबिक कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा हुआ था। वर्तमान में कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी (Minimum Basic Salary)18,000 रुपये है,
जबकि इससे पहले कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 7000 रुपये थी अब वर्तमान की इस राशि पर महंगाई भत्ता (Dearness allowance)अभी 53 प्रतिशत मिलता है। 8वें वेतन आयोग में कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों व अन्य लाभों में तगड़ी बढ़ौतरी हो सकती है।
8वें वेतन आयोग में कितना होगा फिटमेंट फैक्टर-
कर्मचारियों को यह उम्मीद है कि जनवरी 2026 तक महंगाई भत्ता बढ़कर 59 प्रतिशत हो जाएगा। इसका असर न्यूनतम सैलरी पर भी पड़ेगा। अगर महंगाई भत्ता (dearness allowance hike News) 59 प्रतिशत होता है तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 28,620 रुपये हो जाएगा। फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही कर्मचारियों की सैलरी को तय किया जाता है।
सातवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 है और इसी आधार पर कर्मचारियों की सैलरी को तय किया गया है। अगर आठवें आयोग में भी फिटमेंट फैक्टर (fitment factor News) 2.57 रहता है, तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 38 प्रतिशत बढ़कर 46,620 रुपये हो सकता है। हालांकि पूरी तरह से यह तय नहीं हो पाया है कि नए वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को कितना रखा जाएगा।
इतनी हो जाएगी अधिकतम सैलरी-
वर्तमान समय में सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission ) के तहत ही कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है। सातवें वेतन आयोग के तहत हायर ग्रेड वाले सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी की बेसिक सैलरी यानी अधिकतम वेतन फिलहाल 2.5 लाख रुपये है। हालांकि इनकी सैलरी में डीए एड नहीं होता। सातवें वेतन आयोग की तरह ही आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) 2.57 रहता है, तो हायर ग्रेड वाले सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी की सैलरी ढाई लाख से बढ़कर 6.4 लाख रुपये (250000×2.57) हो जाएगी।
पेंशन में होगा इतना इजाफा –
2016 में जब सातवां वेतन आयोग लागू हुआ था तो रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में करीब 23.66 प्रतिशत तक इजाफा हुआ था। वहीं, जब छठा वेतन आयोग (6th Pay Commission ) लागू हुआ था तब रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। फिटमेंट फैक्ट के हिसाब से देखें तो कर्मचारियों को उम्मीद है कि आठवें वेतन आयोग में पेंशन करीब 34 प्रतिशत बढ़ सकती है।
हम एक उदाहरण से समझाते हैं जैसे कि मान लो कि किसी रिटायर्ड केंद्रीय कर्मचारी (retired central government employee) की बेसिक पे 50,000 हजार रुपये रहती है और केलकुलेशन के हिसाब से उसे 25,000 रुपये महीना पेंशन मिलती है। अब अगर इसमें 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो यह 33500 (25000+8500) रुपये हो जाएगी।
क्या ग्रेच्युटी में भी होगा इजाफा?-
वहीं, ग्रेच्युटी (Gratuity kya hai) की बात करें तो इस समय इसकी अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है। अगर सरकार इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं करती है तो, यह जस की तस रहेगी। आपको बता दें कि इस नए वेतन आयोग लागू होने का असर सैलरी, पेंशन के साथ ग्रेच्युटी पर भी देखने को मिल सकता है, ग्रेच्युटी (Gratuity rules) किसी कर्मचारी को रिटायरमेंट या एक निश्चित अवधि के बाद कंपनी द्वारा उसकी नियमित सेवाओं के बदले दिया जाता है। यह रकम कर्मचारी के नौकरी छोड़ने पर मिलती है।
ग्रेच्युटी कैसे करें कैलकुलेट-
ये भी पढ़ें – CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर वालों को अब लोन के अलावा एक और मुसीबत का करना पड़ेगा सामना
केंद्रीय कर्मचारियों की वर्तमान मिनिमम सैलरी 18,000 रुपये है। कर्मचारी अगर 30 साल तक अपनी नियमित सेवाएं देता है तो वो ग्रेच्युटी (how to calculate gratuaty) पाने का हकदार होता है और उसे करीब 4.89 ग्रेच्युटी मिलती हैं। अगर फिटमेंट फैक्टर में कोई बदलाव नहीं होता है यानी वर्तमान फिटमेंट फैक्टर 2.57 के हिसाब से कैलकुलेट करें, तो कर्मचारियों की ग्रेच्युटी 4.89 x 2.57=12.56 लाख रुपये हो जाएगी। ग्रेच्युटी का कैलकुलेशन को आप एक फॉर्मूले के तहत कर सकते हैं। ग्रेच्युटी तय करने का फॉर्मूला (अंतिम वेतन) x (15/26) x (कंपनी में सेवा वर्ष) है। बता दें कि यहां पर दी गई सारी कैलकुलेशन अनुमानित है। आठवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद ही सैलरी का सही पता लग सकेगा।