भीषण सड़क हादसे में दूल्हा सहित तीन की मौत, दो गम्भीर
Udaipur Kiran Hindi January 20, 2025 04:42 AM

पन्‍ना, 19 जनवरी .

रविवार सुबह पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत इटौरी मोड के पास कार में सवार होकर जा रहे एक ही परिवार के सदस्यों की कार से अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन की दर्दनाक मौंत हो गई. जिसमें कथित रूप से आगामी 6 फरवरी को होने जा रही शादी जा रही का दूल्हा भी शामिल था.

जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय मृतक दूल्हा चंद्रशेखर पाल के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह तेलंगाना में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काम किया करता था. आगामी 6 फरवरी को उसकी शादी होनी थी, जिसके चलते वह कार से फैमिली के साथ झांसी जा रहा था. इसी दौरान अमानगंज थाना क्षेत्र के इटौरी मोड़ के पास अज्ञात वाहन से कार की जोरदार टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दूल्हा चंद्रशेखर, 35 वर्षीय अनिल पाल और उसकी 12 साल की बेटी मानवी पाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अनिल की पत्नी सुनीता और 10 साल का बेटा छोटू गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. दूल्हा बनने जा रहे युवक के घर में अब मातम छा गया है. परिजन उसे सजाकर घोड़ी चढाने की तैयारियां कर रहे थे, वे अब अपने बेटे का अंतिम संस्कार करेंगे.

/ सुरेश पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.