Namak Ke Totke: आप भी कर लेंगे नमक के अगर ये टोटके तो फिर मिलेंगे आपको ये गजब के फायदे
Rajasthankhabre Hindi January 20, 2025 05:42 PM

इंटरनेट डेस्क। आपको पता हैं की नमक खाने का स्वाद बढ़ाता है, लेकिन क्या आपको यह पता हैं कि इसका ज्योतिष शास्त्र में भी खास महत्व है, ज्योतिष शास्त्र में नमक से संबंधित कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनके इस्तेमाल से ग्रह दोषों को शांत किया जाता है, तो आए जानते हैं कि नमक के ये टोटके ना सिर्फ धन लाभ कराते हैं बल्कि भाग्य को भी मजबूत करते हैं।

मानसिक तनाव दूर होगा
नमक के टोटके से किसी भी तरह की मानसिक समस्या को आप कम कर सकते है। अगर मन बिना वजह चिंतित रहती है या फिर आप अक्सर तनाव में आ जाते है तो इसके लिए अपने एक हाथ की मुट्ठी में नमक लेकर अपने ऊपर से 7 बार फिराएं और इसे साफ पानी में बहा दें, कुछ ही देर में आपके मन की बैचेनी बिल्कुल दूर हो जाएगी।

आर्थिक संकट होगा दूर
आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए एक कांच का गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख दें, हर 15 दिन में एक बार गिलास में भरा नमक मिला पानी बदलते रहें। कुछ ही दिनों में घर के आर्थिक संकट दूर होने लगते हैं।

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.