अब राकेट की स्पीड से बढ़ेगा आपका पैसा,शुरू करें Simple SIP की बजाय SIP को टॉप-अप,समझें पूरा गणित
Samachar Nama Hindi January 20, 2025 10:42 PM

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,Top-up SIP एक ऐसी सुविधा है, जिसमें आप अपनी रेगुलर SIP में कुछ न कुछ रकम और जोड़ सकते हैं. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि आपने अपनी नौकरी की शुरुआत में 2,000 रुपए मंथली SIP का ऑप्शन चुना है. हर साल जैसे-जैसे आपकी सैलरी बढ़ रही हो, उसके हिसाब से आप SIP में भी हर साल कुछ रकम Top-up करा सकते हैं.

Top-up SIP के फायदे
Top-up SIP महंगाई और बढ़ती लागतों के साथ तालमेल बनाए रखने में मदद करता है. ये बढ़ती महंगाई के दौर में आपको एक कदम आगे रखता है. समय-समय पर टॉप-अप लगाने से SIP में आपका निवेश बढ़ता है और इससे कंपाउंडिंग का फायदा अच्छा-खासा मिलता है क्योंकि चक्रवृद्धि ब्याज का जादू तब सबसे अच्छा काम करता है, जब इसके लिए ज्यादा कैपिटल हो. Top-up SIP के जरिए वित्तीय लक्ष्य को जल्दी पूरा करते हैं. 

15, 20 और 25 साल में सिंपल SIP से कितना जुड़ेगा फंड?
अगर आप 5,000 रुपए सिंपल SIP शुरू करते हैं और इसे 15 साल तक चलाते हैं तो 12 प्रतिशत औसत रिटर्न के हिसाब से आपको 25,22,880 रुपए मिलेंगे. 20 साल तक एसआईपी चलाने पर 49,95,740 रुपए मिलेंगे और 25 साल तक 5,000 की एसआईपी चलाने पर 12 फीसदी के हिसाब से 94,88,175 रुपए मिलेंगे.  

समझिए Top-up SIP करेगी कैसा कमाल?
अगर आप 5,000 से SIP शुरू करते हैं और सालाना 10% का टॉप-अप लगाते हैं तो 12 प्रतिशत औसत रिटर्न के हिसाब से 15 साल बाद आपको 43,41,925 रुपए मिलेंगे. 20 साल तक ऐसे ही निवेश को जारी रखा जाए तो 99,44,358 रुपए का फंड तैयार हो जाएगा और अगर 10% टॉप-अप करते हुए निवेश को 25 साल तक जारी रखा जाए तो 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से 2,13,77,731 रुपए का फंड तैयार हो जाएगा.

जितनी लंबी SIP, उतना ज्यादा फायदा
अब आप समझ ही गए होंगे कि SIP में टॉप-अप लगाकर आप किस तरह से अपने फंड को तेजी से बढ़ा सकते हैं. चूंकि एसआईपी में कंपाउंडिंग का अच्छा खासा फायदा मिलता है, ऐसे में आप जितने लंबे समय तक एसआईपी को चलाएंगे, उतना ज्यादा फायदा आप उठा पाएंगे और उतना बड़ा फंड तैयार कर लेंगे. 

ये बात भी समझ लीजिए
SIP मार्केट लिंक्ड स्कीम है. इसके जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. ऐसे में आपको ये ध्यान रखना होगा कि SIP का रिटर्न भी मार्केट बेस्ड ही होता है. मतलब इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं दी जा सकती. हालांकि एक्सपर्ट लॉन्ग टर्म में SIP का औसत रिटर्न 12 प्रतिशत के आसपास मानते हैं, जिसके आधार पर हमने ये कैलकुलेशन की है. लेकिन ये रिटर्न मार्केट के आधार पर कम या ज्यादा भी हो सकता है.  
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.