लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, घर की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है. बैठक रूम से लेकर किचन तक हर एक चीज को खूबसूरत तरीके से जमा कर रखना पड़ता है, तब जाकर घर की सुंदरता बरकरार रहती है. ऐसे में अधिकतर महिलाओं की यह शिकायत रहती है, कि उनके किचन में रखें पीतल के बर्तन काले पड़ने लगते हैं, उन्हें साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है.
पीतल के बर्तन को साफ के घरेलू नुस्खे
अगर आप भी इन पीतल के बर्तन को साफ नहीं कर पा रही है, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनकी मदद से आप पीतल के बर्तन को एकदम नया जैसा चमका सकती है, वो भी कम समय में. आइए जानते हैं उन नुस्खे के बारे में.
नींबू और नमक का इस्तेमाल
पीतल के बर्तन को नया जैसा चमकाने के लिए आप नींबू और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं. नींबू के रस और नमक को मिलाकर घोल तैयार कर लें, फिर पीतल के बर्तन पर लगाकर बर्तन को घिसे. इससे काली परत निकलेगी और तांबा फिर से चमकदार बन जाएगा.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
इसके अलावा आप बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना ले और इससे बर्तन को अच्छी तरह घिसे. ऐसा करने से बर्तन का कालापन दूर होता है. आप दही और हल्दी का पेस्ट भी बना सकती हैं. दोनों को मिक्स कर थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें. इसे थोड़ी देर तक बर्तन पर लगा कर रखें, फिर हाथों से घिसकर धो लें. इससे भी बर्तन चमकदार बनेगा.
सिरका और नमक का इस्तेमाल
आप तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए सिरका और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं. आपको सिरका और नमक में थोड़ा सा पानी मिलाकर इस पेस्ट को पीतल के बर्तन पर लगाना होगा, फिर हल्के हाथ से घिसकर मुलायम कपड़े से रगड़े. इससे आपका बर्तन चमक उठेगा.
मुलायम कपड़े या ऊन का इस्तेमाल
जब भी आप पीतल के बर्तनों को साफ करें, तो किसी मुलायम कपड़े या फिर ऊन का इस्तेमाल करें, नहीं तो बर्तन पर स्क्रैच लग सकते हैं. ध्यान रहे पीतल के बर्तनों को धूप में रखने से यह जल्दी काले पड़ते हैं. इन सभी टिप्स को अपनाकर आप पीतल के बर्तन को चमकदार बना सकते हैं.