ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में वैसे तो सभी महीनों को महत्वपूर्ण बताया गया है लेकिन माघ का महीना खास होता है जो कि भगवान विष्णु को समर्पित महीना है इस पूरे महीने भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से लाभ की प्राप्ति होती है इस महीने गंगा स्नान करना भी उत्तम माना जाता है।
माघ मास में ही लोग गंगा किनारे कल्पवास करते हैं और माघ मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं। पंचांग के अनुसार इस साल माघ का आरंभ 14 जनवरी से हो चुका है और इसका समापन 12 फरवरी को हो जाएगा। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि माघ के महीने किन चीजों का दान करना लाभकारी माना जाता है तो आइए जानते हैं।
माघ में करें इन पांच चीजों का दान—
सनातन धर्म में माघ मास को सबसे उत्तम महीना माना जाता है जो कि भगवान सूर्यदेव और श्री हरि को समर्पित है इस महीने पूजा पाठ, व्रत और स्नान दान करना लाभकारी होता है। मान्यता है कि अगर इस महीने गरीबों व जरूरतमंदों को दान दिया जाए तो धन की कमी कभी नहीं होती है।
ऐसे में आप माघ के महीने में गरीबों को को गर्म वस्त्रों और कंबल का दान जरूर करें माना जाता है कि जरूरतमंदों को अगर इसका दान किया जाए तो रोगों से छुटकारा मिलता है इसके अलावा इस महीने में काले तिल का दान करना भी उत्तम माना जाता है ऐसा करने से करियर में तरक्की मिलती है। इस महीने अन्न का दान देने से घर में अन्न की कमी नहीं होती है। इसके अलावा अगर धन का दान गरीबों और जरूरतमंदों को किया जाए तो जीवनभर धन की कमी से दूर रहते हैं साथ ही लक्ष्मी कृपा भी बनी रहती है।