ग्रेटर नोएडा : संयुक्त किसान मोर्चा की डीएम के साथ बैठक, 26 जनवरी को निकालेंगे 'ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा'
Indias News Hindi January 23, 2025 02:42 AM

ग्रेटर नोएडा, 22 जनवरी . ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की डीएम गौतम बुद्ध नगर से मुलाकात और चर्चा हुई. इस बातचीत में 10 प्रतिशत प्लॉट एवं समान मुआवजा तथा नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ दिए जाने की मांग को लेकर शासन स्तर से बातचीत करवाने के साथ ही सभी प्राधिकरणों में और बिल्डर परियोजनाओं की समस्याओं पर जल्द से जल्द समाधान निकालने की बात हुई. इसके अलावा 26 जनवरी को ‘ट्रैक्टर तिरंगा मार्च’ निकालने को लेकर रूट प्लान पर चर्चा की गई.

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जनपद में 1894 के कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को 10 परसेंट विकसित प्लॉट तथा समान एवं बढ़ा हुआ मुआवजा दिए जाने तथा 1 जनवरी 2014 के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार दर का चार गुना मुआवजा, 20 प्रतिशत प्लॉट तथा सभी भूमिधर तथा भूमिहीन किसानों को रोजगार एवं पुनर्वास की सुविधाएं दिलाने और आबादियों का निस्तारण किए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत मीटिंग की गई.

इस मीटिंग में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 10 प्रतिशत प्लॉट एवं नए कानून के संबंध में जल्द शासन स्तर की बातचीत करवाने की मांग हुई. इसके अलावा प्राधिकरणों और परियोजनाओं के स्तर की समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित संस्थानों से किसानों की बातचीत जल्द ही तय कराने का आश्वासन भी जिलाधिकारी की तरफ से संयुक्त किसान मोर्चा को दिया गया.

संयुक्त किसान मोर्चा में जुड़े सभी 14 संगठनों के नेताओं ने 26 जनवरी को होने वाली ‘ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा’ को ऐतिहासिक बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा के अंसल गोल्फ लिंक में स्थित भाकियू टिकैत के कार्यालय पर रणनीति बनाई. इसमें राष्ट्रीय स्तर के संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 जनवरी को देशभर में ‘ट्रैक्टर तिरंगा मार्च’ को सफल बनाने के साथ ही रूट प्लान तैयार किया गया. यह सुनिश्चित किया गया कि किसी बड़े हाईवे या भीड़भाड़ वाले इलाके से यात्रा नहीं निकाली जाएगी. यह फैसला आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

पीकेटी/एबीएम

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.