उत्तखाखंड के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के वजीरपुर में किया रोड-शो
Udaipur Kiran Hindi January 23, 2025 02:42 AM

नई दिल्ली, 22 जनवरी . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के पक्ष में आयोजित रोड-शो में भाग लिया. उन्होंने क्षेत्र में भाजपा के चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पूरी तरह से फेल हो गई है. केजरीवाल सरकार ने नए अस्पताल और स्कूल खोलने के नाम पर दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार की ही नाकामी है कि जो यमुना उत्तराखंड में स्वच्छ बहती है वो दिल्ली पहुंचते ही नाले में तब्दील हो जाती है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिन राज्यों में डबल इंजन सरकार है, वे राज्य आज तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है. उन राज्यों में एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. जबकि दिल्ली में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर विधायक तक को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा है. अब ये जनता को तय करना है कि उन्हें दिल्ली को नई-नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली डबल इंजन सरकार चाहिए या फिर भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकार.

—————

/ कुमार अश्वनी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.