टोटो पर लदे लाश थाने में छोड़ चालक फरार,थाने में हड़कम्प
Udaipur Kiran Hindi January 23, 2025 02:42 AM

नवादा, 22 जनवरी . जिले में उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाने की सतर्कता की पोल उस समय खुल गयी जब एक टोटो चालक बुधवार को महिला का शव छोड़ आराम से फरार हो गया. ऐसे में अगर नक्सलियों का हमला हुआ तो क्या होगा कहना मुश्किल है.

उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाने में अजीबो-गरीब घटना घटित हुई. एक टोटो गाड़ी को थाने के अंदर लगा कर चालक फरार हो गया. कुछ देर बाद जब पुलिसकर्मी टोटो के समीप पहुंचे, तो अंदर का नजारा देख हक्के-बक्के रह गये . टोटो के अंदर महिला की लाश पड़ी हुई थी. शव देख थाना में हड़कंप मच गया. आस-पास काफी छानबीन की गयी लेकिन, टोटो चालक का कहीं अता-पता नहीं चला. न टोटो पर कोई नंबर प्लेट था और न ही महिला की पहचान हो रही थी.

परनाडाबर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजन चौधरी ने बारीकी से छानबीन करते हुए मामले की गहन जांच आरंभ की. काफी जद्दोजहद के बाद महिला की पहचान हुई. मृतक महिला की पहचान गया जिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी लक्ष्मण मांझी की पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी. परिजनों से संपर्क कर मामले से अवगत कराया.

बंधन बैंक आयी थी महिला

थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि कांटी बेला की महिला सांढ़ बरदाहा बंधन बैंक आयी थी. वह टोटो से घर वापस लौट रही थी. इसी बीच परना डाबर मोड़ से पहले डाक बाबा के समीप बाइक और टोटो में टक्कर हो गयी जिसमें महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को लेकर टोटो चालक सिरदला पीएचसी पहुंचा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

टोटो चालक महिला को लेकर सिरदला थाना पहुंचा. पुलिसकर्मियों द्वारा घटनास्थल परना डाबर थाना क्षेत्र में होने की बात कह चालक को वापस कर दिया. चालक महिला का शव लेकर परना डाबर थाना पहुंचा और डर के वाहन समेत शव को छोड़ थाने से फरार हो गया. छानबीन के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार संकलन तक परिजनों द्वारा शिकायत पत्र थानाध्यक्ष को नहीं दिया गया है.

—————

/ संजय कुमार सुमन

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.