ज़ी इंटरटेनमेंट का दिसंबर तिमाही में 180% से मुनाफा बढ़ा, रेवेन्यू में हल्की गिरावट के बावजूद शेयर आज चमका; 2% की दिखीं तेजी
et January 24, 2025 03:42 AM
नई दिल्ली: गुरुवार के चलते कारोबारी सत्र के बीच में इंटरटेनमेंट सेक्टर की कंपनी ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने वित्त वर्ष 2025 का दिसंबर तिमाही रिजल्ट जारी कर दिया है. दिसंबर तिमाही के दौरान ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 180 फ़ीसदी से उछल करके 164 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. दिसंबर तिमाही रिजल्ट जारी होने के बाद ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज के शेयरों में बायर्स की रुचि बढ़ती हुई नजर आई है. मार्केट क्लोज होने के बाद कंपनी का शेयर 2.37 फ़ीसदी की तेजी के साथ 120 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है. बीते बुधवार को ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज शेयर 117 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ था.ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी ने जानकारी दिया है कि दिसंबर तिमाही के दौरान उनका ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 3 फ़ीसदी से गिरकर के 1979 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है.वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में ज़ी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी का Ebitda सालाना आधार पर 52 फ़ीसदी बढ़कर के 318 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है. वहीं तिमाहीनतीजे में कंपनी के मार्जिन में इंप्रूवमेंट के साथ 16.5 फ़ीसदी के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है.दिसंबर तिमाही में कंपनी का एडवरटाइजिंग रेवेन्यू तिमाही आधार पर चार फ़ीसदी से सुधार के साथ रिपोर्ट हुआ है हालांकि सालाना आधार पर इसमें 8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. उपभोग में स्लोडाउन की वजह से इस बार की तिमाही में एफएमसीजी संबंधित एडवरटाइजिंग खर्चे में कमी देखी गई है.सब्सक्रिप्शन से आने वाली रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 7 फ़ीसदी से बढ़कर के 982 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुई है.दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के प्रोग्रामिंग और टेक्नोलॉजी कॉस्ट में कमी आने की वजह से कंपनी के ऑपरेटिंग कॉस्ट में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.