सस्ता हुआ अमूल का दूध, जानिए क्या हैं नए दाम
Webdunia Hindi January 25, 2025 01:42 AM

Amul milk new rates : देश के सबसे लोकप्रिय मिल्क ब्रांड्स में से एक अमूल ने शुक्रवार को अपने दूध की कीमत 1 रुपए लीटर घटा दी है। कंपनी ने आज अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतें घटाने का ऐलान किया।

गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के एक बयान जारी कर कहा कि अब अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच एक रुपये सस्ते मिलेंगे। अमूल गोल्ड का एक लीटर पैक 65 रुपये में मिलेगा जबकि आधे लीटर के पैक की कीमत 33 रुपए होगी।

इसी प्रकार, अमूल ताजा दूध के दाम अब 54 रुपए प्रति लीटर है, आधे लीटर का पैक 27 रुपए में मिलेगा। अमूल शक्ति का एक लीटर पैक अब 60 रुपए में मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और दूध की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

बताया जा रहा है कि दूध के दाम कम होने का सीधा असर बाजार पर पड़ेगा। इससे आने वाले समय में अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतें भी कम हो सकती है। उल्लेखनीय है कि गुजरात के साथ ही मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बड़ी संख्या में लोग अमूल दूध का इस्तेमाल करते हैं।

गुजरात को-ऑपरेटिव दुग्ध संघ के मैनेजिंग डायरेक्टर ने दूध की कीमतों में कमी की पुष्टि करते हुए कहा कि अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल के 1 लीटर के पैक पर 1 रुपए कीमत कम की गई है। इस घोषणा के बाद अब अमूल गोल्ड 65, अमूल फ्रेश 53 और अमूल टी स्पेशल दूध के पैकेट 61 रुपए में मिलेगा।

edited by : Nrapendra Gupta

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.