मप्रः रुक जाना नहीं (परीक्षा दिसंबर 2024) का परीक्षा परिणाम घोषित
Udaipur Kiran Hindi January 25, 2025 03:42 AM

भोपाल, 24 जनवरी . मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के वर्ष-2024 के द्वितीय सत्र की परीक्षाएँ 18 दिसंबर 2024 से 06 जनवरी 2024 तक आयोजित हुईं. कक्षा 10 एवं 12 की रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा में कुल 81749 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. शुक्रवार को “रुक जाना नहीं” योजना की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया.

जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार, कक्षा 10 में 21052 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 52.71 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा. इसी प्रकार कक्षा 12 में 23187 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा परीक्षा परिणाम 55.45 प्रतिशत रहा. 41 प्रतिशत परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. कक्षा 10 में 40.16 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी तथा कक्षा 12 में 41.00 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.

अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी द्वारा आगामी “आ लौट चलें’’ (जून 2025) परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये Mponline के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते हैं. परीक्षा फार्म एवं अन्य जानकारी म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.