सोनभद्र, 24 जनवरी . कोन थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व जंगल में महिला की हत्या कर फेंके गए शव के मामले में पुलिस ने उसके पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध के शक में पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी.
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 18 जनवरी को जंगल में एक 25 वर्षीय महिला का शव मिला था. पुलिस टीम ने मृतका की पहचान झारखंड के खरौंधी क्षेत्र के बजरमरवा गांव की निवासी के रूप में हुई. पिता निहोरा राम कोन थाना पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला की मृतका आरकेस्ट्रा में डांस करती है. उसके पति को शंका थी की उसका किसी के साथ अवैध संबंध है.
मामले के खुलासे के लिए मृतका अनूपा व उसके पति राजू रंजन राम व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर अवलोकन व साक्ष्य संकलन किया. जांच में सामने आया कि पति राजू उसके दोस्त दीपक कुमार शर्मा व पीयूष शर्मा ने मिलकर अनूपा कुमारी की हत्या की है. इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों को पानी टंकी हर्रा के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया.
/ पीयूष त्रिपाठी