हाजीपुर-सुगौली रेललाईन परियोजना में मुआवजा नही मिलने से नाराज हुए किसान
Udaipur Kiran Hindi January 25, 2025 03:42 AM

-भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच रेलवे ने निर्माण कार्य को कराया गया शुरूपूर्वी चंपारण,24 जनवरी . जिले के कोटवा अंचल में हाजीपुर-सुगौली निर्माणाधीन रेल खंड पर डुमरा पंडित टोला गांव में चल रहे निर्माण कार्य को रोक रहे किसानों को शुक्रवार को प्रशासन की माैजूदगी में बल पूर्वक हटा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया.भूमि अधिग्रहण नही होने के बावजूद निर्माण कार्य को किसानों ने महीनों से रोक रखा था.ग्रामीण किसान आरोप लगा रहे है कि उनकी भूमि कई पुश्तो से उनके पास है. उसमें खेतीबारी कर अपना जीवन यापन करते हैं.ग्रामीणाें ने बताया कि वे कई महीनों से अंचल और जिला कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं पर कोई पदाधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नही है.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ मोनिका आनंद ने बताया कि यह भूमि बकास्त है.इसलिए इसका अधिग्रहण नही किया गया है.किसान अपनी कागजात अंचल कार्यालय में लाएं तो अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.मिली जानकारी के अनुसार इस विवाद को सुलझाने एक बार डीसीएलआर और सदर एसडीओ भी मौके पर पहुंच कर विवाद निपटारे का प्रयास किया था परंतु किसान नही माने.शुक्रवार को जैसे ही प्रशासन दल बल के साथ रेलवे के रोके गए कार्य को शुरू कराने पहुंचा , किसान सामने आए,परंतु भारी पुलिस बल की मौजूदगी उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. अतिक्रमण हटाने के कार्य मे लगाए गए चार जेसीबी ने किसानो के गेहूं,सरसों गन्ना की फसलों को रौंद दिया.इस मामले में अतिक्रमण हटाने के लिये सीओ मोनिका आनंद,बीपीआरओ सुमित कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था.

/ आनंद कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.