मोतिहारी पुलिस ने बीस साल पहले परिवार से बिछड़ी महिला को केरल से किया बरामद
Udaipur Kiran Hindi January 25, 2025 03:42 AM

पूर्वी चंपारण,24 जनवरी . जिला पुलिस की एक कारवाई की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है.दरअसल मोतिहारी पुलिस ने एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर 20 साल पुराने एक ऐसे मामले को सुलझाया है, जिसका अंदाजा लोगो को नही था. पुलिस टीम ने बीस साल पूर्व आदापुर थाना क्षेत्र की बरेया टोला निवासी हरेंद्र महतो की पत्नी गीता देवी को केरल ले बरामद किया है.

बताया जा रहा है,कि गीता देवी दो दशक पहले ट्रेन पकड़ने के दौरान लापता हो गई थी. आदापुर थानाध्यक्ष धर्मबीर चौधरी ने बताया कि निर्देशानुसार इस मामले में सोशल मीडिया का सहारा लिया गया. लापका महिला की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो केरल से सूचना मिली कि वहां एक महिला भीख मांगती दिखाई दे रही है,जिसकी शक्ल गीता देवी से मिलती-जुलती लग रही है.सूचना के साथ ही एसपी के निर्देश पर एक टीम को केरल रवाना किया गया,जिसने महिला की पहचान करते हुए उसे सकुशल मोतिहारी लाया है. वही करीब बीस साल बाद अपने परिवार से मिलकर गीता देवी की खुशी काफी प्रसन्न दिख रही है.परिवार के सदस्यों ने मोतिहारी पुलिस, विशेषकर एसपी और आदापुर थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है,कि लंबित मामले के निरीक्षण के दौरान यह संभव हो पाया.जिलेवासियो की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है.

/ आनंद कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.