– मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को देखा
भोपाल, 26 जनवरी . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार, 27 जनवरी को मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को साकार करने के उद्देश्य से जापान की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. उन्होंने इससे पहले रविवार को भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुँचकर यहाँ आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को देखा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में जापान सहयोगी की भूमिका निभाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में वर्ष 2025 उद्योग और रोजगार वर्ष घोषित किया गया है. इस दौरान प्रत्येक माह उद्योगों की स्थापना और निवेश को प्रोत्साहित करने की गतिविधियां होंगी. जापान यात्रा से इसकी शुरूआत हो रही है. अगले माह भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेसटर्स समिट के आयोजन की भव्य तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इस समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित होकर मार्गदर्शन देंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में 24 और 25 फरवरी को हो रही जीआईएस में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह प्रयास है कि प्रतिभागी देशों की संख्या 50 तक हो जाए. दो दिन तक चलने वाली समिट में 15 हजार से अधिक इन्वेस्टर्स प्रतिभागी बनेंगे. यह सम्मेलन उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिट के व्यवस्थित आयोजन के लिए योजना बनाकर प्रतिभागियों की अपेक्षा एवं आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयास करें.
उद्योग वर्ष लिखेगा नए दौर की नई कहानी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ग्लोबल समिट का आयोजन सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं. हम सब का सौभाग्य है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पहली बार भोपाल में हो रही है. उद्योग एवं रोजगार वर्ष 2025 नए दौर की नई कहानी लिखेगा. भोपाल एक सुंदर शहर और राजधानी भी है. समिट में आने वाले अतिथियों को यहां की बड़ी झील भी आकर्षित करेगी. मध्य प्रदेश सबसे बड़ा जनजातीय बहुल प्रदेश है. यहां जनजातीय समुदाय ने अपनी हजारों वर्ष पुरानी जीवन शैली और संस्कृति को सुरक्षित रखा है. भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की विविध प्रकार की जनजातीय संस्कृति का चित्रण किया गया है. समिट के प्रतिभागी इस विविधता के दर्शन कर सकेंगे.
‘एक जिला एक उत्पाद’ की अनूठी प्रदर्शनी लगेगी
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि समिट में चार प्रमुख विभागीय सम्मेलन, प्रवासी सत्र, सेक्टोरल सैशन और बायर-सेलर मीट के साथ ही ऑटो और टेक्सटाइल एक्सपो की नई प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जाएगा. ‘एक जिला एक उत्पाद’ की अनूठी प्रदर्शनी लगाई जाएगी. ‘मध्यप्रदेश पवेलियन’ विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा.
इस अवसर पर खेल मंत्री विश्वास सारंग, सांसद वीडी शर्मा व आलोक शर्मा, विधायकगण रामेश्वर शर्मा व भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
तोमर