पद्म श्री से सम्मानित हुए डॉ. हेमंत कुमार, कहा- करता रहूंगा मरीजों की सेवा
Indias News Hindi January 27, 2025 08:42 AM

पटना, 26 जनवरी . भारत सरकार ने शनिवार को 139 हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने का ऐलान किया है. इन हस्तियों में बिहार के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार भी शामिल हैं, जिन्हें इस साल पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

डॉ. हेमंत कुमार ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर खुशी जताई. उन्होंने से बातचीत में बताया कि एक लंबे अरसे से मैं नेफ्रोलॉजी विभाग में कार्यरत हूं. मैं पिछले 35 साल से नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहा हूं. मैंने अपने इस कार्यकाल में बिना किसी स्वार्थ के मरीजों की सेवा की. इसी वजह से सरकार ने मुझे पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह मेरे लिए बहुत ही गौरव का पल है. मैं भारत सरकार और बिहार सरकार को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.

उन्होंने कहा, “मैंने निस्वार्थ होकर अपना काम किया है, न कि किसी पुरस्कार को पाने के लिए काम किया है. मेरी शुरू से ही यही कोशिश रही है कि किडनी की बीमारी से कैसे बचाव किया जाए. मैं इस पर लगातार काम करता रहूंगा, ताकि समाज को किडनी की बीमारी से बचा सकूं.”

65 वर्षीय डॉ. हेमंत पिछले 35 साल से राज्य में चिकित्सा सेवा कार्य से जुड़े हैं. वह 35 वर्ष से किडनी रोग विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हेमंत राजधानी के कई अस्पतालों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. उन्होंने मरीजों को केवल मरीज समझकर नहीं, बल्कि अपने परिवार का सदस्य मानकर सेवा की है.

भारत सरकार ने शनिवार को पद्म पुरस्कार 2025 की घोषणा की है. इस बार 139 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा, इसमें बिहार की सात हस्तियां शामिल हैं. इनमें शारदा सिन्हा, सुशील मोदी और आचार्य किशोर कुणाल, भीम सिंह भवेश, निर्मला देवी एवं विजय नित्यानंद सुरिश्वर महाराज के नाम हैं.

एफएम/एबीएम

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.