नई दिल्ली, 31 जनवरी . कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में शुक्रवार शाम मुस्तफाबाद में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों से आग्रह किया कि वे कांग्रेस को एक बार फिर प्रगति और विकास का उदाहरण स्थापित करने का मौका दें.
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शीला दीक्षित जी ने दिल्ली को देश के सबसे आधुनिक शहरों में से एक बनाया था. चौड़ी सड़कें, बड़े-बड़े फ्लाईओवर, बिजली, पानी, सीवर, सफाई, कालोनियों का नियमितीकरण…उन्होंने जितना काम किया था, उनके बाद उससे आगे बढ़ नहीं पाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जनता ऐतिहासिक महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है लेकिन दिल्ली में बैठी आम आदमी पार्टी और भाजपा की सरकारें आपस में लड़ने में व्यस्त हैं. दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि दिल्ली का विकास कांग्रेस ही करेगी.
प्रियंका गांधी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनीति बदलने आए थे और खुद ही भ्रष्टाचार करने लगे. शीला सरकार में दिल्ली में 40 फ्लाईओवर बने, सिग्नेचर ब्रिज बना, दिल्ली को संवारा गया. लोगों के पास रोजगार नहीं है. सरकारी विभागों में पद खाली हैं, भर्तियां नहीं हो रही हैं. लोग कर्ज लेकर अपने बच्चों काे ट्यूशन पढ़ा रहे हैं. केंद्र व दिल्ली सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने कहा कि आआपा और भाजपा ने चुनावी लड़ाई को राज महल और शीश महल तक सीमित कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनमें से किसी ने भी बेरोजगारी, बढ़ती कीमतें, प्रदूषण और क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे जैसे वास्तविक मुद्दों के बारे में बात नहीं की.
लोगों को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय दिल्ली में हुए विकास की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर, सड़कें, सीएनजी बसें, ग्रीन जोन और पार्क सभी उनके समय में विकसित किए गए थे.
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के शासन और दिल्ली में आआपा के शासन ने डॉ. मनमोहन सिंह और शीला दीक्षित के समय में कांग्रेस द्वारा बनाई गई हर चीज को नष्ट कर दिया.
उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां कांग्रेस सरकार हर परिवार को हर साल 55,000 रुपये का लाभ देती है, उसी तरह यहां कांग्रेस सरकार आने पर दिल्ली के लोगों को भी बहुत सारे लाभ देगी.
इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित चौधरी के पक्ष में एक रोड शो किया.
—————
/ प्रभात मिश्रा